धनास में बजा चुनावी बिगुल, कांग्रेस के चौहान ने लोगों से मांगे सुझाव

 चंडीगढ़:

 नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में चुनावी बिगुल बज चुका है। धनास की ईडब्ल्यूएस कालोनी में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस के संगठन सचिव प्रेमपाल चौहान ने पार्टी को जिताने के लिए इलाके के लोगों से भारी समर्थन देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के संबंध में लोगों के सुझाव भी जाने।चौहान ने लोगों से कहा कि पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कुछ कदम नहीं उठाए। जबकि कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ खड़ी हुई है और कांग्रेस ने ही गरीबों के सिर पर छत दी है। उन्हें झुग्गियों से निकालकर यहां पक्के मकान दिए। इसलिए चौहान ने कहा कि इस बार वे कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें। इस मौके पर उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे, जिस पर लोगों ने एकमत से कहा कि कांग्रेस का जो भी उम्मीदवार हो, वह धनास का रहने वाला ही होना चाहिए क्योंकि वह यहां के लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझ सकता है । लोगों ने कहा कि प्रेमपाल चौहान इसी कालोनी के रहने वाले हैं और उनके सुखदुख में साथ रहते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चौहान ही कांग्रेस के उम्मीदवार हों।