ट्रैफिक चालान जाननें के लिए पंचकूला पुलिस नें जारी की एडवाईजरी
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में पंचकूला पुलिस के द्वारा पंचकूला मे लगें सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करतें हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के ट्रैफिक चालान किए जा रहें है ।
जिस सम्बन्ध में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर की ट्रैफिक चालान (फोटो सहित, किस ट्रैफिक नियम उल्लंघना हुई, चालान राशि सहित) वाहन चालको के पतें पर चालान भेजा जाता है । जो कि एक आनलाईन डाटाबेस में आपका चालान रिकार्ड बन रहा है जो वह चालान तब तक पेन्डिग आनलाईन डेटाबेस में दिखायेगा जब तक आप इस चालान का भुगतान नही करोगें । इसके अलावा तब तक पर आप अपनें वाहन का नवीकरण औऱ दुसरें व्यकित के नाम नही कर सकतें जब तक आप यह चालान का भुगतान नही करोगें ।
इस सम्बंध में कुछ वाहन चालको को अपने वाहन के चालान के बारें में पता भी नही होता कि उनकें वाहन का चालान हुआ है या नही, इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पंचकूला पुलिस के द्वारा एडवाईजरी जारी की जा रही है जिसकें माध्यम सें आप अपनें वाहन की डिटेल डालकर अपना वाहन कें चालान बारें जान सकतें है । नीचें दियें कुछ स्टेप