पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला नशा तसकरो के खिलाफ कडी कार्यवाही करतें हुए डिटैक्टिव स्टांफ पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए कल दिनांक 14 नवम्बर को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सन्नी कुमार पुत्र स्व. धर्मपाल वासी गुँगा माडी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त करतें हुए पिन्जौर की तरफ चण्डीमन्दिर रेड लाईट की तरफ मौजूद थें । तभी वहा पर एक व्यकित लडका जिसनें नीलें रंग की जाकेट पहनें हुए खडा था जो पुलिस की गाडी को देखकर घबराकर चण्डीमन्दिर की तरफ तेज कदमों से चलनें लगा जिस व्यकित को शक की बुनाह पर पुलिस पार्टी की टीम नें कुछ दुरी पर जाकर काबू किया । उस व्यकित नें अपनी पहचान सन्नी कुमार पुत्र श्री स्व0 धर्मपाल वासी नजदीक गुगा माडी गाँव माजरा थाना कालका जिला पंचकुला बताई तभी पुछताछ के दौरान उस व्यकित नें अपनें पोकेट से कुछ निकाल फैकनें की कोशिश करनें लगा जिस मोमी को काबू करकें चैक करनें पर उसके अन्दर हल्के भुरे रंग का डलीदार पदार्थ पाया गया जिस पदार्थ को सुँघकर व अनुभव के आधार पर हिरोईन शिनाख्त हुई । जिस पदार्थ को इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 12.76 ग्राम हुआ । आरोपी उपरोक्त को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित काबू करकें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।