हरयाणा गौ सेवा आयोग द्वारा राज्य स्तरीय गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है

हरयाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने आज एक प्रेस वार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि…..

जैसे आने वाली 11 तारीख को काम धेनु गौशाला द्वारा राज्य स्तरीय गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहे है जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहेंगे और साथ ही यह उत्सव न केवल शहर में बल्कि पूरे प्रदेश में गौशाला द्वारा यह उत्सव किया जाएगा जिसमे स्थानीय सभी विधान सभा के अभी मंत्री शामिल होंगे।
वार्ता के दौरान गर्ग ने बताया कि गौ माता के लिए सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का कार्यक्रम में उद्घाटन किया जाएगा।
योजनायें
1: गोबर द्वारा पेंट
2: फिनायल का उदघान
3: गोबर से बने हुए गमले
4: गोबर से प्रोम ( थैले)
गोबर के सदुपयोग हेतु इन योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा ।
गाय की सरोगेसी पर भी ध्यान दिया जा रहा है है ताकि किसी भी गौ माता को कम दूध देने की वजह से सड़क पर न छोड़ा जाए और इससे नस्ल सुधार भी होगा।
वार्ता का समापन करते हुए गर्ग ने मीडिया द्वारा जनसाधारण से अनुरोध किया कि वह सब इस कार्यक्रम में पहुँचे।
इस दौरान श्रवण कुमार गर्ग के साथ विद्यासागर बागला, कुलदीप खरब एवँ जगदीश मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।