Sunday, September 14

सर्कस ग्राउंड ,सेक्टर 17 मेले में 10 साल के बच्चों की एंट्री 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक फ्री 

चंडीगढ़  8 नवम्बर 
हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बच्चे इस दिन को  लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं इसको देखते हुए सेक्टर 17 सर्कस ग्राउंड में मेला के ऑर्गेनाइजर सनी सिंह 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक 10 वर्ष से छोटे बच्चों की एंट्री बिल्कुल फ्री कर दी है।

 सनी का कहना है कि चाचा नेहरू को छोटे बच्चे बहुत पसंद थे और उन्हें भी छोटे बच्चों से उतना ही लगाव है इसलिए वह चाहते हैं कि पूरा हफ्ता बच्चे बाल दिवस मनाए वह यहां आकर मौज मस्ती करें गौरतलब है कि शहर में कोविड  के बाद पहली बार हर तरह के  झूले , रोबोटिक डायनासोर, कलाकारों सहित , भूत बंगला चंडीगढ़ वासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है व 29 नवम्बर तक जारी रहेगा ।