सतीश बंसल, सिरसा 6 अक्तूबर :
बरनाला रोड निवासी विनय वोहरा व नीतू वोहरा की सुपुत्री सौम्या ने डी.डी. पंजाबी पर आयोजित डांस प्रतियोगिता ‘किसमें कितना है दम’ के फाईनल राऊंड को जीतकर देशभर में जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रतियोगिता में देश भर से सैंकड़ों प्रतिभागियों ले भाग लिया, कोरोना महामारी के चलते इससे पूर्व के सभी राऊंड ऑन-लाईन ही आयोजित करवाए गए थे। सौम्या ने अपने डांसिंग स्किल की चयनकर्ताओं व दर्शकों छाप छोड़ते हुए सभी राऊंड क्लीयर करते हुए फाईनल में जगह बनाई। इसी कड़ी में बीती 3 अक्तूबर को संगरूर (पंजाब) में आयोजित 15 वर्ष आयु वर्ग में फाईनल राऊंड कोरियोग्राफर पृथ्वी के मार्गदर्शन में दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 प्रतिभागियों को नजदीकी मुकाबले में पछाडक़र फाईनल राऊंड जीतते हुए यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगियों के निर्णायक मण्डल ने सौम्या की प्रतिभा की जबरदस्त प्रशंसा करते हुए कहा कि सिरसा की इस बेटी ने डांस के क्षेत्र में जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उससे वाकई सभी दर्शक दंग हैं। हमें आशा है कि सौम्या भविष्य में बॉलीवुड जैसे बड़े मंच पर जाकर अपनी प्रतिभा दिखाए तथा अपना नाम दुनिया भर में रोशन करे। सौम्या की इस उपलब्धि पर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने उनके माता-पिता को बधाई दी है।