आआपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

मुख्यमंत्री हिंसा भडक़ाकर दंगे करवाना चाहते है : विरेन्द्र कुमार
सतीश बंसल, सिरसा 5 अक्तूबर :

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भाजपा कार्यकर्ताओं को जिले में एक हजार लठैतों की टीम बनाकर किसानों को दिए गए निर्देश का आम आदमी पार्टी  सिरसा की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा तथा महिला विंग अध्यक्ष स्वर्ण कौर के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए तथा ‘दंगे भडक़ाने वाला मुख्यमंत्री मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सार्वजनिक रूप से जैसे-को-तैसा की वकालत को लेकर कड़ी निंदा की और कहा कि हरियाणा सरकार पहले भी प्रदर्शनकारी किसानों पर बल प्रयोग को लेकर कई बार विवादों में रह चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खट्टर वॉलियंटर ग्रुप को बढ़ाने की बात करते हुए दिख रहे हैं, उसमें वे जैसे के लिए तैसा की बात भी करते हैं।

वीडियो में खट्टर कहते हैं, कुछ नये किसान समूह हैं जो हाल ही में सामने आए हैं. जिसमे मुख्यमंत्री जी अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे है कि हथियारबंद गुटों को खड़ा करना चाहिए, जिसमें 700-1000 लोगों के वॉलियंटर ग्रुप बनाकर लाठी उठाएं और फिर जैसे को तैसा की नीति को अपनाएं। परिणामों के बारे में चिंता न करें और अगर आप इसके लिए सलाखों के पीछे जाते हैं तो जमानत की चिंता न करें। आप एक बड़े नेता के रूप में बाहर आएंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि खट्टर जी का यह बयान संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का आह्वान देशद्रोह के समान है। उन्होंने कहा अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और कानून व्यवस्था को खत्म करने की बात करेंगे, तो प्रदेश में कानून और सविंधान का शासन चल ही नहीं सकता। आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया। ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

इस अवसर पर जिला युवाध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, एस.सी. विंग जिला अध्यक्ष सुंदर लाल, विधानसभा संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, युवा संगठन मंत्री सौरव राठौर, वरिष्ठ नेता हरबंस लाल, उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, व्यापार विंग अध्यक्ष सुनील सिंगला, उपाध्यक्ष मिलखी राम, महिला उपाध्यक्ष अमनदीप कौर, राकेश जैन, दलीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि चौहान, अरुण, मनीष मेहता, राजेन्द्र प्रेमी, अमित कुमार, जतिन कुमार, प्रेस कांफ्रैंस में जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, युवा जिलाध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, विधानसभा महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर आदि उपस्थित थे।