शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लें युवा: रोहताश कुमार

क्लब की पहली वर्षगांठ पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

सतीश बंसल, सिरसा:

युवा जेबीटी क्लब, डिंग द्वारा क्लब का एक साल पूरा होने के अवसर पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा जेबीटी क्लब के प्रधान मांगे राम ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रोहतास कुमार पहुंचे।  भारतीय सेना से सेवामुक्त सज्जन कुमार इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के रूप शामिल हुए। इस अवसर बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। मुख्यातिथि ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्हेंने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि युवा जेबीटी क्लब, डिंग ने अपने एक साल के कार्यकाल में अब तक एक विशाल अंतरराज्यीय नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट, दो रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं। क्लब के उपप्रधान राहुल कुमार ने बताया कि क्लब द्वारा नशे के खिलाफ  लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। क्लब की अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण तथा जरूरतमंद मेधावी छात्रों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था करवाना शामिल रहा। क्लब द्वारा गांव में पुरानी पुस्तक दान करो अभियान के तहत पुरानी किताबें एकत्रित करके जरूरतमंद विद्यार्थियों में वितरित की गई। क्लब की तरफ  से समाज कल्याण के प्रयासों में सहायता करने के लिए समस्त गांववासियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों ने प्रण लिया कि वे भविष्य में भी समाज कल्याण की गतिविधियों को जारी रखेंगे। कार्यक्रम के अंत में क्लब सदस्यों द्वारा समाज कल्याण की गतिविधियों का शानदार एक वर्ष पूरा होने की खुशी में केक काटा गया तथा बच्चों को जलपान करवाया गया।