भाई कन्हैया आश्रम में सादगी से मनाया मानकचंद जैन ने जन्मदिन

सतीश बंसल, सिरसा:

गत दिवस शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी मानकचंद जैन ने हर वर्ष की भांति भाई कन्हैया आश्रम के 300 से भी अधिक विशेष लोगों में फल वितरित किए। इस सादे समारोह में 10 गीत भी गाकर उनका मनोरंजन किया गया। गीतों की शुरूआत सुख के सब साथी दुख में न कोए इत्यादि गीतों से मनोरंजन किया गया व प्रयास किया गया कि आश्रम के विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जाए। गायकों में भोला नागराज, विजय रामावत, मनमोहन सिंह, सब इंस्पेक्टर सुभाष तरड ने विशेष रूप से भाग लिया। मानकचंद जैन ने अपने भाव एक लघु कथा के माध्यम से रखते हुए कहा कि हम सभी अपनी खुशियां रेस्तरां, होटल, रिजोर्ट की अपेक्षा इन लोगों के मध्य सांझा करें, ऐसा मेरा सभी से अनुरोध है। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शील कौशिक, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान  रमेश मेहता एडवोकेट, एलआईसी अधिकारी इंद्र गोयल, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर एसएन शर्मा व राजकुमार जैन, बैंक मैनेजर केके ग्रोवर, मदन वर्मा, अविनाश फुटेला, अश्विनी, ललित जैन, मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।