Thursday, January 16

पंचकुला:

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात्रि माजरी चौक के पास हुए हुई लडाई झगडा में हत्या पर रिन्कु पुत्र सुरजभान की शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर 07 ने अभियोग संख्या 37 दिनांक दिनांक 27.09.2021 धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत  मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी।  जिस में पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर वारदात की गुत्थी को सुलझाया जा रहा हेै ।

पुलिस टीमो के द्वारा मौका पर पुछताछ के बाद व तकनीकी संसाधनों की मदद से कुछ अहम तथ्य सामनें आए हेै। जो कि इस मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों पर कई मामलों में अभियोग पहले से दर्ज हैं और वारदात में शामिल कुछ आरोपी सजायाफ्ता हैं जो पैरोल पर जेल से बाहर थे। पुलिस की टीमों नें इस वारदात से जुड़े संदिग्ध लोगो को काबू कर पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण का खुलासा किया जायेगा ।