उपायुक्त अनीश यादव ने किया अनाज मंडी का औचक निरीक्षण, फसल खरीद के पूर्व प्रबंधों का लिया जायजा

– सुलभ शौचालय में सफाई में अनियमित्ता पाए जाने पर ठेकेदार पर लगाया पांच हजार रुपये का जुर्माना

सतीश बंसल सिरसा:

उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी में 25 सितंबर से शुरु होने वाली फसल खरीद कार्य को लेकर किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मंडियों में गेट पास, साफ सफाई, शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रहे।
उपायुक्त ने सुलभ शौचालय की सफाई दुरुस्त न होने पर संबंधित ठेकेदार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने सचिव मार्केट कमेटी को निर्देश दिए कि वे लगातार मंडी में सफाई, बिजली-पानी व्यवस्था का निरीक्षण करें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। उन्होंने ने कहा कि 25 सितंबर से मंडी में फसल खरीद कार्य शुरु होने जा रहा है, इसलिए शौचालयों की नियमित सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश के कारण कबीर चौक पर हुए जलभराव को लेकर कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड को निर्देश दिए कि बड़ी मोटर लगाकर पानी की जल्द से जल्द निकासी करवाई जाए।

उपायुक्त ने अनाज मंडी में विभिन्न स्थानों पर खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य भी सुनिश्चित करें ताकि अन्य किसानों को भी फसल लाने में परेशानी न हो। उपायुक्त ने कहा कि खरीद एजेंसियां तथा मार्केट कमेटी के अधिकारी बारदाना व अन्य जरूरी चीजों का प्रबंध समय पर करें। इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मॉश्चर मीटर से नमी मापते तथा तोल के समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ-साथ सफाई भी व्यवस्था दुरुस्त रखें।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड विजेंद्र शर्मा, सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया सहित आढ़ती मौजूद थे।