कार फ्री डे पर खट्टर की साइकल यात्रा मात्र ढकोसला – चंद्रमोहन

पंचकूला 22 सितंबर:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विश्व कार फ्री डे के अवसर पर आज मुख्यमंत्री आवास से सचिवालय तक साइकिल यात्रा को एक ढकोसला और इवैंटबाजी बताते हुए कहा कि यह ड्रामा केवल अखबारों में खबरें छपवाने के लिए किया गया है ताकि लोगों को बेवकूफ बनाया जा सके।


     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर पर्यावरण संरक्षण के इतने ही हितैषी है तो बताए कि सरकारी खजाने पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का बोझ डाल कर इसी वित्तीय वर्ष 2021-2022 के वित्तीय वर्ष में चार गाडियां 36 लाख 30 हजार रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से  खरीदी गई है और एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जनवरी से जुलाई तक लाकडाउन में जहां पर लोगों के रोजगार चले गए और लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए, वहीं मुख्यमंत्री अपनी गाड़ियों को सरपट दौड़ाते रहे और उनकी गाड़ियों ने 20 हजार 503 किलोमीटर  सफर करके लोगों के टैक्स के पैसे का 2 लाख 18 हजार रुपए का तेल फूक दिया।


     चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि अगर वह वास्तव में पर्यावरण संरक्षण की इतनी चिंता करते हैं तो उन्हें अपनी गाड़ियों का काफिला कम कर देना चाहिए और मन्त्रियों और अधिकारियों को यह निर्देश दे कि कम से कम सप्ताह में एक अपने कार्यालय साईकिल से आए। एक दिन का यह ड्रामा करने से कोई भी लाभ होने वाला नहीं है।


     उन्होंने मांग कि है कि साईकिल को बढ़ावा देना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए समुचित व्यवस्था किया जाना परमावश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकूला में सभी सड़को के साथ साथ  अलग से साईकिल ट्रैक का प्रावधान किया जाए ताकि लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।