Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 September

लूट की वारदात के मामलें में पहचान व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए दिनाक 19.09.2021 को सैक्टर 08 पंचकूला में ज्युलर्स की दुकान पर हुई लूट की वारदात के सम्बन्ध में  आज दिनाक 21.09.2021 को पंचकूला पुलिस को एक अहम विडियो फुटेज प्राप्त हुई है । जिस पर पंचकूला पुलिस छानबीन कर रही है अत : इस सम्बन्ध में आमजन सें अपील है कि इन व्यक्तियो के बारें में अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान हो तो पंचकूला पुलिस को सूचित करें । सूचना व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा और उसका नाम गुप्त रखा जायेगा ।

आमजन से अपील है कि इन फोटो के द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान नीचें दियें गयें मोबाईल नम्बरो पर काल, मैसेज, व्टसअप मैसेंज के द्वारा सुचित करें ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला :- 8146630012

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला :- 9115777026

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला :- 8146630020

थाना प्रभारी सैक्टर 07 पंचकूला  :- 8146630063

पंचकूला पुलिस नें गैम्बंलिग के मामलें में तीन आरोपियो को किया काबू  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करतें हुए दिनांक 19 सितम्बर को अलग अलग स्थानों पर सें जुआ खेलनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आकाश पुत्र किरपा शाह वासी खडक मंगोली जिला पंचकूला, मोहन लाल पुत्र राजपाल वासी गाँव प्रेमखट धयोग शिमला हिमाचल प्रदेस हाल गाँव खोखरा पिन्जौर तथा समीर चन्द पुत्र सतीश चंद वासी गाँव टाण्डा जिला सभ्बल उतर प्रदेश हाल गाँव  चिडा पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ थाना अधीन क्षेत्र के अनुसार जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपियो गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के जुआ राशि 2250 रुपयें बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई । गिरफ्तरा कियें गयें आऱोपी की हिस्टरी सीट खोलकर भी कडी कार्यवाही अमल में लाई गई ।

पंचकूला पुलिस नें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आऱोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 20.09.2021 को जगंल सें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरप्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुष्मा रानी वासी प्रेमपुरा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव प्रेंमपुरा के पास श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी मोटरसाईकल पर खैर लकडी चोरी करकें जा रहें थें । जो नाजर सिह नें श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी को रोकने पर वह लोग खैर के पीस को नीचे गिराकर वहां से भाग गये श्याम पुत्र बलदेव सिह गांव प्रेमपुरा खैर चोरी का आदि है जो जंगल को चैक करनें पर जंगल के अन्दर से 4 खैर के पेड काटें पाए गयें । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । औऱ उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 20 सितम्बर को महिला आरोपी को गिऱफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नशीलें पदार्थो की बिक्री पर रोक लगानें हेतु कडी कार्यवाही की जा रही है क्राईम ब्राच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ 9 किलो 400 ग्राम चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शम्भू सिह पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए नाका मौली के पास से दिनाक 19.05.2021 को मोहन सिहँ उर्फ मोनू को डोडा चूरापोस्त 9 किलो 400 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । आऱोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 20 सितम्बर को गिरफ्तार  किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।