ब्यूटी सेमिनार में 200 युवाओं ने सीखी मेकअप की नई तकनीक

-मेकअप, हाइड्रा फेशियल और डिटॉक्स थेरेपी जैसे पाठ्यक्रमों की दी गयी जानकारी

चंडीगढ़:

एनआईआईबी इंस्टीट्यूट ने चंडीगढ़ में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग का आयोजन किया। इसके अंतर्गत एक सेमिनार आयोजित किया गया। 18 सितंबर को एनआईआईबी संस्थान द्वारा सेक्टर 34 में आयोजित इस संगोष्ठी में लगभग 200 उम्मीदवारों ने इन नए पाठ्यक्रमों की तकनीक सीखने के लिए भाग लिया।एनआईआईबी का लक्ष्य है कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी वजह से संस्था ने जॉब ओरिएंटेड  पाठ्यक्रम यानी परमानेंट मेकअप, हाइड्रा फेशियल, डिटॉक्स थेरेपी, प्रो एचडी ब्राइडल मेकअप विद रशियन हेयरडू और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्स व जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में युवाओं को बताया। एनआईआईबी संस्थान अगले 5 वर्षों में 25,000 छात्रों का ट्रैंड करने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के मिशन पर है।इस  मिशन को पूरा करने के लिए, एनआईआईबी संस्थान ने पहले 20 प्रवेशों के लिए 50% छात्रवृत्ति प्रदान करने की पहल की है।  संगोष्ठी के मौके पर प्रबंध निदेशक  पूजा और सीईओ श्री अश्विनी कुमार ने छात्रों का  मार्गदर्शन किया। इस क्षेत्र में कैरियर  अपनाने को प्रेरित किया और सौंदर्य उद्योग में करियर के कई अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर अध्यक्ष  जोयबीर सिंह कटारिया,  सना,  ईशान भी एनआईआईबी संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित थे।