Sunday, September 14

 सतीश बंसल, सिरसा:

एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) की अनेकों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके सिरसा निवासी मोहित अग्रवाल अब कजाकिस्तान में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिनप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मोहित के कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर व अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगड़ा व फिटनेस कोच कर्मवीर गिल ने संयुक्त रूप से बताया कि सुभाष चौक स्थित नत्थुराम थानेदार वाली गली का निवासी मोहित अग्रवाल के पिता जहां बिजनेसमैन हैं, वहीं माता गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मोहित उनके पास प्रशिक्षण लेने के लिए आया था। मोहित गेम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। प्रशिक्षण के साथ-साथ मोहित अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। जांगड़ा ने बताया कि देहरादून में हुई नैशनल प्रतिस्पर्धा में मोहित ने गोल्ड, गोवा में कांस्य, लखनऊ में सिल्वर व इंदौर में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहित अग्रवाल बताते हैं उसने टीवी पर गेम को देखा था, जिसके बाद उसके मन में इस गेम के प्रति ऐसा कीड़ा जागा, कि फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने बताया कि फिटनेस स्टूडियो में कर्मवीर गिल के पास फिटनेस को लेकर पसीना बहा रहा है, जबकि मनदीप जांगड़ा के पास एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) गेम का प्रशिक्षण ले रहा है। मोहित का कहना है कि उसका सपना है कि अपनी मेहनत से वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजयी बनकर अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करे।