प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में भंडारा व जागरण कल, तैयारियां पूरी

सतीश बंसल  सिरसा:

गांव कागदाना के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में कल 16 सितंबर भादवा सुदी दसवीं को वार्षिक उत्सव का आयोजन भोलूसरिया परिवार द्वारा धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर परिसर में वार्षिक कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक लाला रतिराम मुरलीधर भोलूसरिया ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को लडिय़ों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रात:काल समय में बाबा का श्रृंगार व आरती की जाएगी और 8 बजकर 15 मिनट से मंदिर परिसर में भंडारा शुरू किया जाएगा, जोकि रात्रि तक चलेगा। रात्रि 8.30 बजे से बाबा का संगीतमय जागरण आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जागरण में नागपुर व महाराष्ट्र से रामदेवाधीन पंडित राजेंद्र शर्मा (रामवाला) व सागर शर्मा (तेज) अपने मुखारबिंद से बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम कोरोना महामारी की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा। मंदिर के गेट पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क किसी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

इस मौके पर रामअवतार, वेदप्रकाश मोदी, नरेश, कपिल, पवन, प्रमोद, गौरव, मंदिर के पुजारी पंडित महावीर शर्मा व समस्त भोलुसरिया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।