सतीश बंसल सिरसा:
हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की एक बैठक प्रदेशाध्यक्ष जयभगवान कादयान की अध्यक्षता में एसोसिएशन के रोहतक मुख्यालय में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा डिपो की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए रामनिवास पातड़ को चेयरमैन, कृष्ण कुमार को प्रधान, योगेश कुमार को उपप्रधान, प्रवीन पूनियां को सचिव, सुरेश कुमार को सहसचिव, नरेश कुमार को कैशियर, राजन मेहता को ऑडिटर व सुभाष चन्द्र को प्रेस सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर दिल्ली डिपो के प्रधान मनोज कुमार, रोहतक डिपो के प्रधान नरेश नांदल तथा सिरसा डिपो की ओर से धर्मबीर सिंह, सतविन्द्र सिंह भट्टी, सुरेश कुमार, बुद्धदेव, मुरारी लाल, तरसेम सिंह, ओमप्रकाश, कीमत सिंह ढांडा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।