पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्नी ,उनके भाई व मंत्री के चहेते बिल्डर परवीन खरड़ हल्के को लूटने में लगे है – हरजीत

चंडीगढ़ – 28 अगस्त

पंजाब सरकार के  कैप्टन  के  विरोधी खेमे के  मंत्री चरणजीत चन्नी  व उनके भाई व बिल्डर माफिया प्रमुखतः परवीन  द्वारा रची जा रही जानलेवा साजिश व झूठे पर्चों का खुलासा सबूतों सहित चंडीगढ़ प्रेस क्लुब में रूबरू हुए  पुसू के चीफ पैटर्न , यूथ कांग्रेस के नेता व मंत्री  के पूर्व साथी , नेशनल रग्बी प्लेयर हरजीत ।

2007 में जब माननीय चरनजीत चन्नी  का भाई चुनाव  हार गया तो इसका बदला लेने के लिए मेरे ऊपर झूठे पर्चे दर्ज करन का सिलसिला शुरू  हो गया। कभी मेरे पर  गाड़ी चोरी का पर्चा, कभी इरादा कत्ल का केस दर्ज हुआ और कभी मेरे ऊपर हथियारों  का पर्चा दर्ज किया गया, बताया हरजीत ने ।

इस के बाद मुझे अगवा करके, मार पीट करके फैंक दिया गया जिसकी मेरी ओर से FIR 400 – 2007  को थाना खरड़ में दर्ज करवाई गई परन्तु आज तक उस में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इन मुलाजिमों को बचाने के लिए मेरे ऊपर  झूठे पर्चे दर्ज कर दिए गए जिससे मैं अपने केस की पैरवी न कर सकूँ।

 मेरे घरवालों पर भी झूठा पर्चा दर्ज कर दिया व डी आई जी रोपड़  द्वारा बेगुनाह बताए गए भाई को पुलिस ने 2 महीने के लिए जेल भेज दिया व मेरी अनपढ़  माता का झूठा एफिडेविट  डी एस पी खरड़ द्वारा पेश किया गया   (असलीएफिडेविट उपलब्ध है।), जानकारी दी हरजीत ने ।

इस के बाद जब मैं सितम्बर 2015 में अपने और दर्ज झूठे मुकदमों में ज़मानत करवा कर बाहर आया तो मैं अपने हर में समाज सेवा के काम शुरू  किये और 2016 में कांग्रेस पार्टी का मोहाली डिस्ट्रिक्ट  का यूथ एंड स्पोर्टस क्लब सैल्ल का चेयरमैन लगा दिया और मैं अपने समाज सेवा के काम जारी रखे,

मैनीफैस्टो की कापी उपलब्ध है।

फरवरी 2021 में म्यूंसपल कौंसिल खरड़ के चुनावों में मैंने अपने  समर्थकों  के साथ  आज़ाद ग्रुप खड़ा किया गया और मैंने  एक बार फिर माननीय मंत्री चरनजीत चन्नी  के भाई के ख़िलाफ़ चुनाव  लड़ा और एक बार फिर मंत्री  का भाई चुनाव  हार गया इस बार यह मंत्री  के लिए बहुत बड़ा धक्का था।

इस के बाद म्यूंसपल कौंसिल खरड़ का प्रधान अकाली दल बादल का बना दिया गया और उस का ज़िम्मेदार यह मुझे मानते था क्योंकि प्रधान बनाने में आज़ाद उम्मीदवार ने बड़ी भूमिका निभाई थी  और अध्यक्ष पद  के लिए सिर्फ़ एक वोट का फर्क था।

चुनाव  के दौरान भी मंत्री के गुर्गों ने  मुझे ख़त्म करने की धमकी दी  ( रिकार्डिंग उपलब्ध है)

और जब मैं अपने समाज सेवा के काम करता था तो भी अम्बिका ग्रुप   बिल्डर परवीन कुमार  की नाजायज कलोनियों का मुद्दा उठाया गया। इस बिल्डर की तरफ से खरड़ के चो  पर  कब्ज़ा करके नाजायज बिल्डिंग खड़ी की गई और इस की तरफ से बनाई जा रही एक बिलडिंग  लाडरा  रोड खरड़ जे਼टी਼पी਼ऐल਼  के समीप भी गिर गई जिस कारण एक व्यक्ति मलबे नीचे आने साथ अपनी जान गवां  बैठा और चार ओर ज़ख़्मी हो गए। इस पर माननीय सीएम साब की तरफ से जांच के आडर किये गए और FIR 21 2020 को थाना सीटी खरड़ में दर्ज हुई परन्तु उस में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ग्रुप द्वारा अभी भी  बिना रोकटोक नाजायज प्रोजैक्ट बनाऐ जा रहे हैं जिन का नाजायज वाटर स्पलाई सिवरेज कनेक्शन किये गए हैं और यहाँ तक हाई टेंशन  तार के नीचे और  हाईवे की जगह  में भी प्रोजैक्ट काट दिया गया।

इस बिल्डर को मंत्री चरनजीत चन्नी की तरफ से अपनी ज़मीन बेची गई जिस में रैवीन्यू डिपार्टमैंट को काफी नुकसान हुआ  और ज़मीन की असली कीमत छुपाई  गई।

6जून 2021 को सिवल हस्पताल खरड़ में पेड़ गिरने  पर  वेरका बूथ , STP  पलांट का बहुत नुक्सान हुहैं। उस समय मौजूदा एस एम् ओ  मनोहर सिंह था और वह माननीय मंत्री चरनजीत चन्नी  का भाई है। हमारी तरफ से मुद्दा उठाया गया कि यह पेड़ बहुत कम रेट और ठेका दे कर कटवाए गए और ठेका भी मंत्री साब के हलके ठेकेदार को ही  दिया गया।

इस से दुखी हो कर मंत्री साब ने पुलिस की मदद के साथ बिल्डर परवीन कुमार से कम्पलेट दर्ज करवा कर मेरे और फिरौती मांगने का पर्चा दर्ज करवा दिया FIR 238, सीटी खरड़ 24 जून 2021 को दर्ज है ।

इस बिल्डर की रिकॉर्डिंग  सुन लो जिस में यह बिल्डर वोटों के   समय  मुझे मिलने को कह रहा है और दारू और पैसो का लालच दे रहा है और 27 एम सी के उम्मीदवारों को दारू और पैसा देने की बात कर रहा है जो कि हम माननीय चुनाव कमिश्नर   को विनती करेंगे इसकी जांच के लिए और इन ख़िलाफ़ कार्यवाही करन के लिए।

विनती है कि एसएसपी मोहाली और डीजीपी पंजाब जी को 21 जून की हमारी लोकेशन चैक की जाएँ कि हम मिले भी हूँ कि नहीं इस के साथ मेरी सिर्फ़ एक बार वोटों के लिए वोटों डालने के लिए बात हुई है।

हमारे खरड़ शहर   में तकरीबन 15000 से 17000 करोड़ रुपए का घपला है जो कि खरड़ ਮਿਉਂਸਪਲ ਕੌਂਸਲ म्युनिसिपल कौंसिल  तहसील से   पटियाला और पुड्डा तक जुड़ता है जल्दी ही आगे इस बारे भी खुलासा करेंगे ।

यह जो पर्चा है वह मेरे सत्य बोलने का नतीजा है जो लड़ाई मैं अपने शहर को बचाने के लिए लड़ रहा हूँ। 

यह पर्चा  मेरे पर   मंत्री चरनजीत चन्नी ने  पुलिस को इस्तेमाल कर कर बिल्डर परवीन कुमार को मोहरा बना कर दर्ज करवाया है  ।

पहला भी जब कुछ लोगों की तरफ से इस बिल्डर के ख़िलाफ़ RTI मांगी  गई तो उन पर भी ब्लैकमेलिंग का झूठा पर्चा दर्ज कर दिया गया  , एफ आई आर नम्बर 228 सीटी खरड़ 2017 और यह पर्चा भी उसी अफ़सर की तरफ से दिया गया जिसने मेरे ऊपर पर्चा दर्ज करवाया है।

बिल्डर वीडियो   में कह रहा है कि मुझे हरजीत गंजा मारने की धमकें दे रहा है और अस्लो की बात करता है अगर इसको धमकी मारी तो इसका धमकी वाली रिकार्डिंग क्यों नहीं पेश की।

यह कहता मुझे पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा और मैं विनती करता कि पुलिस प्रशासन को कि वह वीडियो कृपा करके कोर्ट में पेश की जाये। उल्टा पुलिस तो वहाँ डी਼वी ਼आर਼ भी उठा कर ले गई जहाँ से मुझे पकड़ा गया  127 में से।

वीडियो में ख़ुद कह रहा कि चैनल वाले वीडियो डिलीट करने  के पैसे माँग रहे थे इस में मैं कहाँ से आ गया और मैं चैनल में कहाँ आ गया और फिरौती कहाँ से आ गई ।

 मेरी काल डिटेल और लोकेशन चैक की जाये कि मैं कभी चैनल वालों के साथ बात की हो या कभी उनके दफ़्तर गया हूँ क्या ।

जब मेरे साथ यह सब कुछ हुआ तो मुझे समझ आया कि क्यू लोग बिलडरें ख़िलाफ़ पुलिस के पास जाने से डरते हैं क्योंकि यह एक मिलीभगत वाला  बिल्डर है व इसका नेक्सस पुलिस के साथ   है।

खुद आप देख लो कि कितने बिलडरें पर पर्चे दर्ज  हैं और कितनों को  पुलिस ने ज़ैल में फेंक रखा है ।

मैं यहाँ यह भी बताना चाहता हुँ कि कुछ नहीं पता यह कल को मेरे ऊपर एक ओर पर्चा दे दें   परन्तु मैं बिनना डरे इन लोगों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा और कभी तो मेरी तरह नेताओं व भूमाफिया के  सताए लोग सामने  आऐंगे और मेरा साथ देंगे ।

यह बिल्डर जो अपने आप को समाज सेवीं बताता है वास्तव में गैगस्टरें को पनाह देने वाला शख्स  है और वोटों में दारू और पैसा बाँटने वाला है सरकार को करोड़ा का चुना  लगाने वाला है।