सतीश बंसल, सिरसा, 20 अगस्त:
जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय भवन के प्रांगण में सद्भावना दिवस मनाया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ के माध्यम से संदेश दिया कि राष्ट्रीय एकता के लिए सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बहुत जरूरी है। यह संदेश देश में जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक धर्मों, समुदायों, जाति व संस्कृति के लोग रहते हैं फिर भी भारत राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ रहा है। देश में अनेकता होते हुए भी भारत एक है।
Trending
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी