पंचकूला में पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन हुआ,चार पुस्तकें विमोचित कि गई।
पंचकूला,19 अगस्त 2021( पुरनूर):
होटल रेड बिशप में एक पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित हुआ,जिसमें हरियाणा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक एसके जैन पंचकूला द्वारा लिखित एवं संपादित 4 पुस्तकें विमोचित कि गई,यथा ;
विविधा 2.0,( लेख एवं व्यंग्य चित्र संग्रह )
हिंदी पत्रकारिता शब्दार्थ कोष, टाइम क्लान्तरित ज्ञान,ख्यालों का चरागा गजलें नग़्मे,अशआर,छंद,कते रुबाइयां।आगे एसके जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विविधा 2.0 पुस्तक पुरानी श्रृंखला की नई कड़ी है।इसमें 62 लेखों द्वारा अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर व्याख्या की गई है।हिंदी पत्रिका के शब्दार्थ कोष के बारे में उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में पदार्पण करने वालों के लिए यह पुस्तक बहुत सहायक सिद्ध होगी।टाइम कैप्सूल में बीते समय का कुछ विशेष ज्ञान देने की कोशिश की गई है।इसमे पुराने और नए दौर की शायरी का एक बड़ा संकलन है जिसे हर वर्ग का पाठक सरहायेगा।पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान हरियाणा के एडीजीपी (होमगार्ड)संजीव जैन जैन, बीजेपी नेत्री रंजीता मेहता, पार्षद सुनित सिंगला, स्कोलर वी.पी.एस.राव,मुख्य संपादक राजेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार,डॉक्टर सारिका तिवारी मौजूद रहे।