रेलवे के जयपुर जी.एम और बीकानेर मंडल डी.आर.एम ने सपरिवार किया कुटिया का भ्रमण
श्री बाबा तारा जी की समाधि स्थल और शिवालय में की पूजा-अर्चना
गोबिंद कांडा ने भेंट की श्री बाबा तारा और कुटिया से संबधित धार्मिक पुस्तकें
सतीश बंसल, :
रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव ने सपरिवार मंगलवार देर शाम को रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया का भ्रमण किया और पूजा अर्चना की। रेलवे के जयपुर जी.एम और बीकानेर मंडल डी.आर.एम के श्री बाबा तारा कुटिया में पहुंचने पर मुख्य सेवक एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
गोबिंद कांडा ने कुटिया के मुख्य सेवक एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा ने उन्हें श्री बाबा तारा के जीवन और उनके द्वारा की गई तपस्या के साथ-साथ तारकेश्वर धाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्हें श्री बाबा तारा जी और कुटिया से संबधित प्रकाशित पुस्तकें भेंट की।
मंगलवार देर शाम को रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव सपरिवार रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे। उन्होंने कुटिया परिसर में समाधि परिसर, शिवालय और गुफा के दर्शन किए। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने उनसे मुलाकात की और उन्हें श्री बाबा तारा की महिमा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुटिया परिसर में विशाल तारकेश्वर धाम का निर्माण कैसे हुए। गोबिंद कांडा ने उन्हें इस धार्मिक स्थल पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुटिया के सत्संग भवन में कथा प्रवचन होते रहते हैं। इस स्थल पर देश प्रख्यात संत और महात्मा और कथा वाचक प्रवचन कर चुके है साथ ही विश्व प्रसिद्ध भजन गायक यहां पर प्रस्तुति दे चुके है। रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव बाद में सपरिवार एम.डी.एल.आर कार्यालय में पहुंचे जहां पर गोबिंद कांडा ने उन्हें श्री बाबा तारा और कुटिया से संबधित धार्मिक पुस्तकें भेंट की। सिरसा में रेल सुविधा बढ़ाने पर चर्चा किया और कहा की सिरसा की वर्षो पुरानी मांग है उसका निवारण किया जाए । रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव ने गोबिंद कांडा को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सब मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय गौतम टी.आई. हिसार, सुरेंदर कुमार सी.आई.एफ.एफ सिरसा, पूनम सेठी, जयनंदन सिंगला, प्रदीप गुप्ता, इंद्रोष गुज्जर, दोलतराम सुखरालिया प्रतिनिधि पार्षद, गोपी सैनी प्रतिनिधि पार्षद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।