एचएसए का संघर्ष लाया रंग : महिला महाविद्यालय में शुरू होगा कंप्यूटर साइंस विषय
सतीश बंसल सिरसा:
महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस विषय नहीं होने के कारण छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्राओं ने एचएसए के बैनर तले महाविद्यालय के प्राचार्य व सीएम को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था। एचएसए का संघर्ष रंग लाया और विद्यार्थियों की डिमांड पर अब महाविद्यालय में इसी सत्र से कंप्यूटर साइंस में दाखिले किए जाएंगे। एचएसए द्वारा खासकर छात्राओं के लिए किए गए संघर्ष पर छात्राओं ने एसोसिएशन पदाधिकारियों का आभार जताया। नैशनल कॉलेज के पूर्व प्रधान मोहित मेहता, वर्तमान प्रधान नितिन चौहान, सगंठन की उप प्रधान नैंसी गर्ग, मुख्य अध्यक्ष चंदन सोनी, करण सीवन, हर्षदीप सिंह, शैफाली व सिमरन ने बताया कि बारहवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस विषय लेने की इच्छुक छात्राएं महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विषय न होने से परेशान थी। छात्राएं समस्या को लेकर नैशनल कॉलेज के छात्र संगठन हिन्दुस्तान स्टूडेंट्स पास पहुंची और समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि वह महिला महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं, परन्तु वहां कम्प्यूटर साइंस न होने के कारण वे दाखिला नहीं ले पांएगी, जिससे उनका साल भी बर्बाद हो जाएगा। छात्राओं की समस्या को देखते हुए उन्होंने सर्वप्रथम महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामकुमार जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा था व उन्हीं दिनों मुख्यमंत्री को भी इस विषय पर ज्ञापन प्रेषित किया था। छात्राओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया, जिसपर छात्राओं में खुशी का माहौल है। इसी वर्ष से कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में दाखिले किए जाएंगे। छात्राओं ने एचएसए के पदाधिकारियों का उनकी समस्या का समाधान करवाने पर आभार व्यक्त किया।