सी.एम.के. महाविद्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
सतीश बंसल, सिरसा 16 अगस्त :
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी अमृत महोत्सव मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2021 को 10 बजे पूरे देश के रेड रिबन क्लबों एवं स्कूलों के बच्चों से ऑनलाइन वार्तालाप किया गया जिसमें सी.एम.के. महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व रेड रिबन क्लब सिरसा के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं ने वर्चुअल माध्यम से ज्वांइन करके बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा आजादी के 75वें महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। छात्राओं ने पोस्टर व बैनर पर कॉलेज का नाम तथा रेड रिबन क्लब सिरसा का नाम लिखकर लिंक को ज्वांइन किया। इस महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें छात्राओं ने पूरे जोश व उत्साह से भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ॰ श्रीमती नीना चुघ ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की माननीय प्रधानमंत्री जी की एक अनूठी पहल है जिसमें सभी देशवासियों के साथ-साथ समस्त कॉलेज परिवार ने भी वर्चुअली ज्वाइंन करके हर्षोल्लास से अपनी भागीदारी की है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ॰ मन्जू देवी व सह-संयोजन डॉ॰ कामना कौशिक ने करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार में अमृत महोत्सव उत्साहवर्धक रूप से मनाया गया तथा सभी में देश-भक्ति की भावना का नूतन संचार हो गया।