भाजपा का काम, जलाना, लड़वाना, तुड़वाना, भटकाना – सुरजेवाला


हर नौंवे मिनट दलित पर हो रहा अत्याचार

कांग्रेस की सरकार बनते ही 6 महीने में मिलेगी 2 लाख लोगों को नौकरी

सुरजेवाला ने जनता से की अपील – जींद जिले की पाँचों सीटें कांग्रेस की झोली में डालकर दें सत्ता आपकी ड्योडी पर लाकर रख दूंगा


नरवाना, 21 जुलाई 2018
भाजपा है केवल चिंतन, मंथन, भोजन, आयोजन और उनकी असलियत है – कोरी झूठ, निरी लूट कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज नरवाना में आयोजित बदलाव रैली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहे। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सत्ता मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र के एक जलसे में किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वायदा किया लेकिन सत्ता मिलने के बाद ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 1 लाख 86 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो बाजार भाव क्यों नहीं बिगड़े। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया और जब इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी तो भी 2 एकड़ तक के किसानों और भूमिहीन किसान खेत मजदूरों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया जायेगा।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज हर रोज 47 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। खट्टर सरकार के साढ़े तीन साल से ऊपर और मोदी सरकार के 4 साल से ऊपर में किसानों की दशा दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होने की हो गई है। कांग्रेस के शासन में बासमती की धान की कीमत 6,000 रु प्रति क्विंटल से 6500 रु प्रति क्विंटल और 1121 व 1509 किस्म की धान की कीमत 5000 रु प्रति क्विंटल से 5500 रु प्रति क्विंटल रही लेकिन आज भाजपा सरकार के शासनकाल में किसान फसलों को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है।

कृषि मूल्य आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ तो कहती है कि हमने फसल का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया लेकिन अगर देखा जाए तो धान का समर्थन मूल्य 2340 रु प्रति क्विंटल बनता है और किसान को मिल रहा 1750 रु प्रति क्विंटल, ज्वार पर 3275 रु प्रति क्विंटल बनता है और मिल रहा 2400 रु प्रति क्विंटल व कपास पर 6771 रु प्रति क्विंटल बनता है और मिल रहा है 1621 रु प्रति क्विंटल। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा एक तरफ तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के झूठे दावे करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनमानस भ्रष्टाचार से त्रस्त है।केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 10 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 9 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 20 हजार 500 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5000 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा कम्पनी होना चाहिए।

दलितों की घटती नौकरियों व बैकलाग पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों में दलितों की हिस्सेदारी लगभग ख़त्म कर दी है। कांग्रेस के शासनकाल 2010 में गरीबों के लिए शुरू किया गया एससी सबप्लान को भी भाजपा सरकार ने ख़त्म करने के निर्णय को एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। यह कदम गरीबों व दलितों की सरकारों के बजट में सीधे सीधे हिस्सेदारी को ख़त्म करना है। इसका सीधा प्रभाव सरकारी खजाने में गरीब की हिस्सेदारी पर पड़ेगा।

हर नौंवे मिनट एक दलित साथी पर अत्याचार हो रहा है और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है। भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के कारण दलित अत्याचार की घटनाए दुगुनी हो गई है। मोदी सरकार और खट्टर सरकार के शासनकाल में दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार और घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या, गुजरात के ऊना में उधेड़ी गई दलितों की चमड़ी, राजस्थान में डेल्टा मेघवाल की बलात्कार के बाद हत्या, महाराष्ट्र में 21 साल के दलित की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सहारनपुर में दलितों के मकान को जलाया जाने पर भी आज तक किसी भी दोषी पर कोई कार्रवाई नही की मोदी सरकार ने।

ठीक इसी तरह हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा भी दलितों पर आए दिन बढ़ रहे अत्याचार खट्टर सरकार का दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करती है। फरीदाबाद में दलित के बच्चों को जिंदा जला दिया जाता है लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर इसके विपरीत वीके सिंह द्वारा उन बच्चों की तुलना कुत्तों के पिल्लों से करना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का दलितों से इत्र या साबुन से नहलवाकर मिलना भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब करता है। जब ऐसे तानाशाही रवैये की सरकार में स्वाभिमान, अधिकार सुरक्षित ना हो तो उस सरकार के खिलाफ अलख जगाने और आंदोलन करने की जरूरत है।

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क का पता इस बात से चलता है कि दो भाजपा नेताओं के बीच हुई बातचीत के वायरल हो जाने के पश्चात कांग्रेस के दबाव में खट्टर सरकार को इसकी जांच के आदेश देने पड़े, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारत भूषण भारती को तीन साल के लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के रूप में एक्सटेंशन दे दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को एक साल की एक्सटेंशन दी गई। भारती द्वारा ब्राह्मण समुदाय का अपमान करना और खट्टर सरकार द्वारा भारती को फर्जी संस्पेंड करना और फिर उसे फर्जी बहाल करना। जनता यह साफ समझ रही है कि तथाकथित जांच केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गई थी और भारती की कारगुजारियों को भाजपा सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण प्राप्त है, जिसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि या खट्टर सरकार समझ जाए या फिर ओमप्रकाश चौटाला से सिख लें जिन्होंने नौकरियां बेचीं और उन बेचीं हुई नौकरियों का खामियाजा आज तिहाड़ जेल में सजा काट कर भुगत रहे हैं। सुरजेवाला ने वायदा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर केवल छह माह में दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने रिक्त पदों को भी भरने का वायदा किया।

सुरजेवाला ने जींद और नरवाना के लोगों को कांग्रेस में रंग जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जींद जिले के लोग इतिहास रचते है। नरवाना की जनता ने वर्ष 2005 में तत्कालीन ओमप्रकाश चौटाला को हराकर इतिहास रचा था और इस बार पांचों सीट कांग्रेस को लेकर फिर इतिहास दोराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आपके बेटे के हाथ में सत्ता की चाबी आएगी तो नरवाना क्षेत्र और आसपास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप जींद जिले की पाँचों सीटें कांग्रेस की झोली में डालकर दें सत्ता आपकी ड्योडी पर लाकर रख दूंगा। इस अवसर पर चौधरी शमशेरसिंह सुरजेवाला,बच्चन सिंह आर्य,पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज ,फूल सिंह खेडी पूर्व विधायक,पवन दिवान साहनी पूर्व विधायक,संजीव भारद्वाज,उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा,रामनिवास सुरजाखेड़ा,
कृषक समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर नैन,, बृजेंद्रसिंह सुरजेवाला,सतबीर भाना,वीरेंद्र जागलान, सतबीर दबलेन,एडवोकेट सुशील कौशिक, जगरूपसिंह सुरजेवाला, सतबीर दबलैन,जिला पार्षद दर्शना भीखेवाला, कैलाश सिंगला, रामपाल उझाना, जियालाल गोयल, राजू पार्षद, कर्मबीर सैनी, सज्जन सिंगला, कुलवंत नैन,मनोज नैन,मुकेश चहल, संदीप सांगवान, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply