बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
सतीश बंसल सिरसा:
जिला सिरसा के एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची की हुई हत्या में रोष स्वरूप देर रात्रि वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। काफी संख्या में युवा शहर के कबीर चौक पर एकत्रित हुए और बैठक करने के बाद अनाज मंडी में कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर बेटी हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, के नारे भी लगाए गए। होशियारीलाल शर्मा ने कहा कि सिरसा जिला के एक गांव में बीते दिनों एक बच्ची की हत्या ने पूरे सिरसा जिला को झिकझोर दिया है। आज सिरसा का हर व्यक्ति चाहता है, कि बेटी के साथ न्याय हो, बेटी के कातिल सलाखों के पीछे हो, लेकिन पुलिस प्रशासन न जाने क्यों उन आरोपियों को बचाने में तुला है। एक ओर जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर उसी सरकार के राज में बेटियां असुरक्षित। शर्मा ने कहा कि बेटी के हत्यारे अगर सलाखोंं के पीछ न हुए, तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर राजकुमार चंदा, राकेश टयोटा, सुनील बोमरा, मिन्टु रतनगेदर, मनीष लाड़वाल, देवा पेंटर, आदिश लाड़वाल, विकास खन्ना, आकाश, दिनेेश साहिल, जतिन भी मौजूद थे।