Wednesday, September 17

सतीश बंसल,  सिरसा – 05 अगस्त:

भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट, माल गोदाम रोड़ सिरसा द्वारा शहर में पौधा रोपण अभियान शुरू किया गया। नजदीक रेड लाईट चौक, सालासर धाम मंदिर, ,सिरसा के सामने पहला पौधा लगया गया । अभियान की शुरूआत में नगर पालिका उपायुक्त संगीता तेतरवाल,  भाई कन्हैया आश्रम के मुख्यसेवादार गुरविन्द्र सिंह, संजीव जैन, कृष्ण जोहड़, डॉ. गिर्गी मुंजाल, राजीव लूणा, कुलदीप सुथार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पर्यावरण संरक्षण के सहयोग के लिए रेड लाईट रोड़ पर दुकानदार आगे आएं और अपनी दुकान के आगे पौधे लगाकर सहयोग दिया। इस अभियान के तहत सिरसा में रेड लाईट रोड़ को हरा-भरा बनाना है जिससे की यह रेड लाईट चौक, रोड़ सिरसावासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणा स्त्रोत बन सके।