सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन पर दिया जाए जोर : एसीएस राजीव अरोड़ा
– संभावित कोरोना संक्रमण लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ किया जा रहा है सुदृढ : उपायुक्त अनीश यादव
एसीएस राजीव अरोड़ा ने वीडियो कॉफ्रेंस की कोविड संभावित तीसरी लहर के चलते की तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 05 अगस्त।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव व इससे निपटने के लिए सैंपलिंग के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। जिस लाभार्थी को पहली डोज लग चुकी है, उसे दूसरी डोज अवश्य लगाना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस, स्वास्थ्य, फ्रंट लाइन वर्कर या सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बुधवार को देर सांय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रबंधों की समीक्षा की और वैक्सीनेशन कार्य की रिपोर्ट ली। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, सिविल सर्जन डा. रोहताश, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय पंघाल सहित स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मौजूद थे।
एसीएस राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज तथा रेहड़ी व ठेला संचालकों, सब्जी विक्रेताओं आदि के सैंपल लिए जाएं और संक्रमण को रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में से कहां-कहां पर पॉजिटिव रेट अधिक है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ चिकित्सा के अन्य जरूरी संसाधन भी अस्पतालों में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड सुनिश्चित करने के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बेड की संख्या सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा होम आइसोलेट लोगों के लिए मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के साथ-साथ वैक्सीनेशन बढ़ाई जाए तथा जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, उनको दूसरी डोज लगाई जाए।
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल आंगनवाड़ी वर्कर, पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दूसरी डोज शीघ्र लगाई जाए, इसके लिए विशेष कैंप लगाएं जाएं। इसके साथ ही सभी बीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि जन प्रतिनिधियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें और कोविड नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सैंपलिंग के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पॉजिटिव रेट का आंकलन करें और यदि कहीं भी हॉटस्पॉट बन रहा है तो वहां पर विशेष रुप से कार्य योजना बना कर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क, सामाजिक दूरी व हाथों की साफ सफाई आदि कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करें।