पुलिस फाइलें, पंचकूला – 05 अगस्त
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें 2 करोड रुपयें का गबन करनें के वालें आरोपी को लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें आढत की दुकान में 2 करोड रुपयें का गबन करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान पहचान नितिन सिंगला पुत्र श्री प्रवीण कुमार वासी डिफैन्स कालौनी अम्बाला कैण्ट के रुप हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंघल पुत्र विनोद कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि नई अनाज मण्डी रायपुररानी पंचकूला में उसकी आढत की दुकान है जो कि किसानो से अनाज व अन्य पैदावार खरीदकर सरकारी एजन्सियो व अन्य प्राईवेट ग्राहको को आढत पर बेचने का काम करते है । और उसनें अपनी दुकान की देखरेख, लेन-देन ,हिसाब-किताब तथा बही खातो के कार्य के लिए दो सगे भाई नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार सिंगला को पिछले लगभग 10 -12 साल से रखा हुआ है जो कि सारा पैसे का लेन देन अकाण्टस का सारा हिसाब किताब देखते है । औऱ फिर पिछले लगभग 2-3 महीने से शिकायतकर्ता को किसानो से शिकायतें मिली की आपके मैनेजर मैनेजर एंव अकाउंटैटस बिना किसी माल की प्राप्ति के उनके हक में विभिन्न राशियो के चैक जारी करके उनसे अपने व अपने परिवार के सदस्यो के नाम पर चैक लेकर अपने व अपने परिवार के सदस्यो के खातो में जमा करवाकर रकम को हेर फेर कर रहे है । तथा उन किसानो के हक में फर्म के चैक जारी करके उनसे नगद में वापिस रुपये प्राप्त कर रहे है । जिस पर शक पर शिकायकर्ता नें हिसाब किताब बारें सी.ए सें आडिट करवाया गया । आडिट के दौरान 2 करोड रुपयें का गबन पाया गया । फिर दोनो भाईयो से पुछताछ में बता कि उन्होनें यह गल्ती मान ली है उन्होनें कहा कि हमनें यह पैसा का धोखधडी की है और सारा पैसा हमनें अपनें परिवार के सदस्यो कें खातों में ट्रांसफर किया है और आपको सारा पैसा वापिस कर देंगें । जिनके विश्वास पर दोषिगण ने मुझे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उपरोक्त वर्णित FDRs की सारी रकम मुझे / मेरी फर्म में वापिस डाल देंगे । जिसके पश्चात दिनांक 07.07. 2021 को नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला ने अपने अपने हक में बनवाई क्रमश : 26 लाख व 24 लाख की FDRs कैश करवाकर 50 लाख रुपये की रकम मेरी फर्म में ट्रान्सफर करवा दी तथा उस समय उपरोक्त चारों दोषिगण ने मुझे यह भी भरोसा दिया कि वह लोग दुर्गा रानी व मधु के नाम पर बनी क्रमश : 50 लाख व 20 लाख की FDR तथा बच्चों के खातों में जमा करवाई गई रकम भी जल्द ही निकाल कर मुझे वापिस कर देंगे । नितिन सिंगला ने उपरोक्त गबन व धोखाधडी बारे लिखित में अपनी गलती स्वीकार की तथा जल्द ही मेरा सारा पैसा मुझे वापिस करने का भरोसा दिया और मुझे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना करने की प्रार्थना की जिस पर मैने उनका विश्वास कर लिया परंतु अगले दिन यानि दिनांक 08.07.2021 को नितिन सिंगला बीमारी का बहाना बना कर पारस हस्पताल , पंचकुला में दाखिल हो गया । यह कि 3-4 दिन का समय बीतने के बावजूद जब दोषिगण ने कोई रकम मुझे वापिस ना की तो मैं नितिन सिंगला द्वारा मुझे दी गई उसकी व उसके परिवार की बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक खाते चैक करने के लिए दिनांक 12.07.2021 को HDFC बैंक , रायपुर रानी गया तो यह देखकर हैरान रह गया कि दिनांक 29.06.2021 से 07.07.2021 के दौरान मुझे मेरी रकम वापिस करने की झूठी तसल्ली देकर दोषिगण ने अपने व अपने परिवार के सदस्यों के खातों में से मेरी फर्म से गबन किया गया सारा पैसा नितिन व हर्ष सिंगला नें अपनें घर के सदस्यो में ट्रासंफर कर दिया औऱ इस पड्यंत्र मे अन्य व्यकित भी शामिल है इस सब के बावजूद अब उपरोक्त सभी दोषी मेरा उपरोक्त पैसा वापिस करने से साफ मुकर गए है व उल्टा मुझे धमकियाँ दे रहे है कि वह लोग या तो अपने घर की महिला सदस्यों के द्वारा हम पर झूठा फौजदारी केस बनवा देगे तथा दोषी नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला मुझे धमकिया दे रहे है कि यदि मैने उनके खिलाफ व उनके परिवार सदस्यों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो मुझे व मेरे परिवार को जान से मरवा देगे । शिकायतकर्ता नें अपने CA के माध्यम से अपनी उपरोक्त दोनों फर्म का पिछले लगभग 1/ ½ साल का रिकॉर्ड चैक / ऑडिट करवाया है जिसमे उपरोक्त दोषिगण द्वारा आपसी मिलीभगत करके हमारी फर्मों से लगभग 2 करोड़ रुपये का गबन करना सामने आया है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 406,408,420,506,120-B IPC उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य सलिप्त आरोपियो को खिलाफ मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी जाँच तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें अनुसधान 2 करोड रुपयो का गबन करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो आरोपी को पेश जिला अदालत 07 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा । ताकि मामलें में सलिप्त आरोपियो का भी खुलासा करकें कार्यवाई की जा सकें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें दुकान में चोरी करनें वालें दो आरोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला व उसकी टीम नें दुकान में चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान कुलदीप सिह प्रीतम वासी खडक मन्गौली पंचकूला तथा राहुल उर्फ भवु पुत्र योगेश वासी खडक मंगोली पंचकूला के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जोगिन्द्र पाल पुत्र चमदगी वासी सैक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी अग्रवाल स्टोर पुराना पचकूला मार्किट में दुकान है और दिनाक 19/20 जुन 2021 को रात्री को कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति नें दुकान के पीछें की दीवार तोडकर दुकान के अन्दर से तीरपाल रस्सा, अन्य प्लास्टिक का सामान चोरी करके ले गयें । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा लाई गई जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें दुकान के अन्दर सें चोरी करनें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
आनलाईन धोखाधडी से बचनें के लिए किसी अन्जान के बतानें पर या किसी के झासें में आकर क्वीक स्पोट जैसी रिमोट ऐप फोन में इन्सटाल ना करें ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आईपीएस) नें साईबर आनलाईन धोखाधडी बारें जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी ज़िंदगी को पहले से आसान ,मनोरंजक और तेजी से जिन्दगी जीना सिखा दिया है लेकिन कुछ शरारती तत्व आनलाईन की दुनिया में आनलाईन धोखाधड़ी और जालसाज़ी को भी अन्जाम देते है इस से हमें जागरुक रहना अति आवश्यक है कभी अगल साईबर फ्रांड आपके साथ ना हों ।
इसके अलावा कहा कि कुछ शरारती तत्व अलग-अलग तरीके सें आनलाईन धोखाधडी करके पैसें की ठगी करते है । औऱ अलग अलग तरीके सें लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है कभी तो वह किसी प्रकार का लालच देकर जैसें कि (बडा आफर, जाब, रिचार्ज, सस्ता समान, लाटरी) के माध्य सें आपको लालच देकर धोखाधडी करते है इस प्रकार के काल व मैसेंज पर ध्यान ना इग्नोर करें इसके अलावा सोशल मीडिया कें माध्यम सें फेक फेसबुक आई डी बनाकर धोखाधडी करतें है ।
इस अलावा खाता बन्द या kyc अपडेट करवानें या मोबाईल सिम बन्द का बहाना बनाकर चालू करनें कें आपके फोन में रिमोट ऐप इन्सटाल करवातें है जैसें कि (1.TeamViewer QuickSupport, 2. Microsoft Remote desktop, 3. AnyDesk Remote Control, 4. AirMirror: Remote support इत्यादि) इनके माध्यमें से आपके फोन एक्सेस लेकर इस ऐप के माध्यम UPI लॉगिन करने के दौरान ये फोन में आया ओटीपी जान लेते हैं और फिर आपके बैक खाता से सारी रकम अपनें खातों में ट्रासंफर कर लेते है । इस प्रकार से अगर आपके पास कोई अनजान व्यकित इस प्रकार कोई ऐप डाउनलोड करनें के लिए कहता है तो बिल्कुल भी ऐसा ना करें और इस प्रकार की काल को तुरन्त काट दें औऱ इस प्रकार के किसी भी मैसेंज पर ध्यान ना दें ।
इसके साथ आजकल हम इंटरनेट यूजर किसी का भी कम्पनी कस्टमर केयर नम्बर जाननें के लिए गुगल में सर्च करते है फिर उसे डायल करते है जो पहला नम्बर कस्टकेयर केयर वह नम्बर फर्जी होता है इस लिए आपके जिस सस्था या कम्पनी का नम्बर लेना है तो उसकी असल साईट पर जाकर कस्टमर केयर नम्बर प्राप्त करके काल करें ।
इस प्रकार के ऐप अगर आपको कोई अनजान व्यकित काल करके कहता है कि ये ऐप इन्सटाल करें फिर आपकी समस्या का समाधान होगा तो ऐसा बिल्कुल ना करें । अगर कोई अन्जान व्यकित आपके काल करकें कहता है कि आपका मोबाईल सिम बन्द होनें वाला है जिसको अपडेट की आवश्यकता है तो इस अपडेट करनें के लिए आपको अपनें फोन में नीचे दी किसी भी ऐप को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो समझ जाओ यह धोखाधडी आपके साथ होनें वाली है इस प्रकार के लोगो से सर्तक रहें किसी फोन काल या मैसेज पर ध्यान ना दें । आपके साथ कभी भी आनलाईन धोखाधडी कभी नही होगी । और अगर आपके साथ कोई धोखाधडी हो जाती है तो आप तुरन्त गृह मत्रांलय के द्वारा जारी कियें गयें नम्बर 155260 पर तुरन्त अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
पंचकूला पुलिस नें मोबाईल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने मोबाईल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान निर्मल सिह पुत्र राम किशन वासी गाँव पेदियामान्द काठगड बलाचौर पंजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुरिन्द्र सिह पुत्र धन सिह वासी पिन्जौर कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास एक विवो कम्पनी का मोबाईल है जो कि दिनाक 30 अप्रैल को शिकायतकर्ता के घर पर उसके रिश्तेदार आयें हुए थें जो कि दिनाक 30 अप्रैल को दोपहर 12.30 पी.एम पर चलें गयें थें । उसके बाद शिकायतकर्ता नें अपनें घर में लगा चार्जिग मोबाईल को देखा तो वह पर उसके उसका मोबाईल नही मिला । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त पर धारा 454/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तरा कर लिया गया । जो आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल पर सवार स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला व उसकी टीम नें सैक्टर 21 पंचकूला में दो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियो नें महिला से पर्स स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा कियें गयें आरोपियो की पहचान विशवाजीत सिह पुत्र सन्नी पुत्र राजिन्द्र सिह वासी माडल काम्पलैक्श जीरकपुर मोहाली उम्र 20 साल तथा निश्तेश बिस्ता पुत्र भुपिन्द्र विस्ता वासी माडल काम्पलैक्श जीरकपुर मौहाली उम्र 20 साल के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिवानी वासी सैक्टर 25 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 31 जुलाई 2021 को सुबह 11.00 बजें जब वह अपनी गाडी में एलकेमिस्ट हस्पताल सैक्टर 21 पंचकूला में दवाई लेनें के लिए गई थी । जब वह दवाई लेकर हस्पताल से अपनी गाडी के पास पहुँचतें हुए पीछे सें मोटरसाईकिल पर सवार दो लडकों नें पीछें से पर्स छिनकर भाग गयें थें । जो पर्स में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 10000/- रुपयें कैश व दो मोबाईल फोन थें । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें स्नैचिग करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के पास पर्स छिनें हुए का सामान दो मोबाईल व पैसें व इत्यादि सामान बरामद कर लिया गया । औऱ आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।