पंचांग 04 अगस्त 2021
कामदा एकादशी व्रत में शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। जो मनुष्य इस एकादशी को धूप, दीप आदि से भगवान विष्णु की पूजा करते है। उन्हें गंगा स्नान के फल से भी बड़ा फल मिलता है। यही फल सूर्य, चन्द्र ग्रहण, केदार और कुरुक्षेत्र में स्नान करने से मिलता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः एकादशी अपराहन् 03.18 तक है।
यह भी पढ़ें : कामिदा एकादशी – व्रत, विधि और कथा
वारः बुधवार,
नक्षत्रः मृगशिरा अरूणोदय काल 04.25 तक हैं, योगः व्यातिपात रात्रि काल 12.50 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक
सूर्योदयः05.48,
सूर्यास्तः07.06 बजे।
नोटः आज कामिदा एकादशी व्रत है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।