लॉयंस क्लब सिरसा सुप्रीम ने एक साथ लगाए चार प्रोजेक्ट

सतीश बंसल, सिरसा:  

लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम के निदेशक एवं डिस्ट्रिक्ट 321 ए-3 की आन-बान-शान  हरदीप सिंह भूटानी का जन्मदिन क्लब सदस्यों ने चार प्रोजेक्ट लगाकर मनाया। क्लब सचिव संजय मेहता व पीआरओ पुष्पिंद्र खट्टर ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब के संस्थापक व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव भीम भुड्डी के मार्गदर्शन व प्रधान बलदेव कंबोज के नेतृत्व में लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर सिरसा में प्रोजेक्ट की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत सिरसा के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की पानी की टंकियों को मशीनों व कैमीकल से साफ किया जाना है,  का शुभारम्भ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरके शाह व उनकी धर्मपत्नी मधु शाह ने किया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जि़ला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा, निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप सरकारिया व  भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चंद्र शेखर मेहता ने शामिल होकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  शाह ने अपने सम्बोधन में डिस्ट्रिक्ट 321 ए-3 की आगामी रूप रेखा बताते हुए लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम की टीम के इस प्रोजेक्ट की भरपूर सराहना करते हुए लायन भूटानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आत्मप्रकाश मेहरा ने अपने सम्बोधन में क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । निवर्तमान गवर्नर हरदीप सरकारिया ने क्लब सदस्यों को इस नेक कार्य को भूटानी के जन्मदिन के अवसर पर शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी । सिरसा में लायनिज़्म को नई दिशा देने वाले भूतपूर्व गवर्नर चंद्रशेखर मेहता जी ने लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम को सुप्रीम टीम बताया और क्लब सदस्यों व लायन भुड्डी की सोच को साधूवाद दिया।क्लब के कोषाध्यक्ष नरेश चावला ने लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम द्वारा लगाए जा रहे चार प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रोजेक्ट के रूप में टंकियों की सफाई के इस प्रोजेक्ट के तहत अगस्त मास के पूरे महीने में शहर के व शहर के आस पास के गांवों के लगभग 30 से 35 राजकीय विद्यालयों की पीने के पानी की टंकियां बेहतर ढंग से साफ की जाएंगी जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन यश मेहता होंगे । क्लब के दूसरे प्रोजेक्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर सिरसा में प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश तनेजा के निदेशन में पौधरोपण का प्रोजेक्ट लगाया गया । क्लब के तीसरे प्रोजेक्ट में खैरपुर स्कूल को आवश्यकता के अनुसार चार पंखे भेंट स्वरूप दिए गए जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप चुघ थे । क्लब के अंतिम व चौथे प्रोजेक्ट में नेशनल महिला विंग कॉलेज को उनकी आवश्यकतानुसार एक आर.ओ. भेंट स्वरूप दिया गया जिनके प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव मेहता थे। लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम ने लायन हरदीप भुटानीके जन्मदिन पर एक साथ चार प्रोजेक्ट लगातार लगाकर बेहतरीन मिसाल कायम की है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष गोपाल जुनेजा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव बलविंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी संग, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सुधा कामरा व मुकेश कामरा, रीजन चेयरमैन जयघोष विपन मेहता व विद्यालय की प्राचार्या कुलजीत कौर विशेष  रूप से शामिल हुए । क्लब सदस्यों में जीत भूटानी, सनप्रीत सोढ़ी, रितेश सेठी, जितेंद्र बजाज, सतीश सचदेवा, विनोद कंबोज, जितेन्द्र जीतू सहित सुप्रीम क्लब के अन्य सदस्य व अध्यापक करनैल कंबोज तथा विद्यालय के स्टाफ सदस्य भी शामिल हुए ।