नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर :
जालंधर. के गांव पचरंगाके पास जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर दोपहर बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां लद्दाख से वापस लौट रहे युवक-युवती की तेज रफ्तार बाइक पुली से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद बाइक में भीषण आग लग गई। बाइक चला रहे युवक ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। हालांकि वह भी झुलस गए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी पहचान नोएडा (उत्तर प्रदेश) के अनी महेश और उनकी दोस्त सानिया के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों बाइक पर अपने साथियों के साथ काफी तेज गति से जालंधर की तरफ आ रहे थे। पचरंगा गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई। महेश उस पर से नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी सड़क किनारे बनी पुली से टकरा गई। इसके बाद हाईवे की रेलिंग में फंस गई। हादसे के बाद बाइक में भयंकर आग लग गई। बाइक चला रहे महेश ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन पीछे बैठी सानिया रेलिंग में फंस गई और आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मोटरसाइकिल राख में बदल गई।