Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 16 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को किया गिरप्तार ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिह पुत्र धर्म सिह वासी गाँव जलौली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 01.03.2021 को खनन अधिकारी, खान एंव भू-विज्ञान विभाग, पंचकुला की टीम व पुलिस की टीम के द्वारा अवैध खनन कर खनिज चोरी करने बारें सूचना प्राप्त होनें पर गांव जलौली के निरीक्षण के दौरान एक टीप्पर रेत से भरा हुआ बिना किसी बिल पकडा गया था जो उपरोक्त वाहन कब्जा में लेकर मालिक द्वारा अपने वाहन को छुडवाने हेतु माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिनांक 23.04.2019 व 19.02.2020 व इसके अतिरिक्त राज्य खनन नियम 2012 के नियम 102 के अनुसार पर्यावरण क्षति पूर्ति राशि, खनिज का जुर्माना, रायल्टी व कीमत की जायें जो अब तक जुर्माना जमा नही करवाया जानें पर टीपर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए आदेशों की उल्लघंना बारे खनन अधिनियम 1957 की धारा 21(4A) व IPC की धारा 379 के तहत के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 15 जुलाई को आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस नें मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें चार मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शिवम सागर पुत्र सुनील सागर वासी गाँव मन्डी देहात जिला सभाल हाल होटल बददी बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायत जगदेव कुमार वासी पुत्र हेमराज वासी मतलोवा,थाना चेनैनी जिला उधमपुर(जम्मू कश्मीर) हाल वर्मा कोलोनी,गांव खोखरा थाना पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी ,बद्दी में लेबर का काम करता हूँ । और उसके साथ उसके तीन साथी भी साथ रहते हे जो दिनाक 12.07.2021 की रात को जब वह अपनें कमरें पर आकर खाना खाकर सो गयें तो सुबह उटकर देखा दो चारो साथियों के कोई नामालूम व्यकित मोबाईल चोरी करके ले गया  । जिस बारें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 380,457 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई अमल में लातें हुए मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को कल दिनाक 15 जुलाई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

आज की दौडभरी जिन्दगी में पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थय को देखते हुए सी.पी पंचकूला नें कर्मचारियो के लिए लगवाया फ्री मैडिकल कैम्प :- सी.पी. पंचकूला

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह (IPS) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस कर्मचारियो के लिए मैडिकल कैम्प आयोजित किया गया । जो कैम्प का शुभांरभ श्री सौरभ सिह (IPS) के द्वारा किया गया । कैम्प का शुंभारभ करते हुए सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है । ताकि पुलिस कर्मचारियों को अपनी हेल्थ की जानकारी मिल सके । और समय से इलाज करवा सकें ।

 इस कैम्प में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सी.पी पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) का एक ट्री पॉट भेंट करते हुए स्वागत किया गया । और डीसीपी पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियों को सन्देश दिया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी नशा करता है, तो उसे छोड़ दे । ताकि आप अच्छे स्वास्थय के साथ -साथ अच्छी डयुटी भी कर सकें । इस कैम्प में सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS), डीसीपी श्री मोहित हांडा (IPS), एसीपी श्री उमेद सिह (HPS) ने वा जिला पंचकूला में तैनात अन्य सैकडो पुलिस कर्मचारियो वा महिला पुलिस कर्मचारियो नें मैडिकल चैकअप करवा कर मैडिकल बारें जानकारी हासिल की ।

इस मैडिकल कैम्प का संचालन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा करते हुए इन्सपैक्टर नें सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कैम्प सें काफी पुलिस कर्मचारियो की मैडिकल सम्बन्धी सम्स्याए बारें जानकारी मिली है और कहा कि पुलिस कर्मचारी इस दौड भरी जिन्दगी में अपना मैडिकल चैकअप समय समय पर नही करवा सकते थे । जो इस कैम्प से काफी पुलिस कर्मचारियो नें मैडिकल चैकअप करवाकर , स्वास्थय सम्बन्धी बारें जानकारी में काफी मदद मिली है ।

 इस मैडिकल कैम्प में डॉ. श्री गगनदीप सिह (DM Cardiology), डॉ. श्री भानू प्रताप सिह सलूजा (MS ORTHO), डॉ. नवदीप कौर भोपराय (MS ENT)  आईवीवाई हॉस्पिटल मौहाली सें अपनी सेवाएं दी । व इस मैडिकल कैम्प के दौरान लाईन आफिसर उप निरिक्षक बलदेव सिह तथा सी.डी.आई. सहायक उप निरिक्षक अजब सिह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।