जागो भाजपा जागो : प्रियंका हुड्डा

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

पंचकूला सेक्टर 8 से नगर निगम पार्षद प्रत्याशी रहीं प्रियंका हुड्डा ने भाजपा द्वारा सिटीजन चार्टर लागु ना करने का कारण पूछा।
प्रियंका का मानना है कि यदि केंद्र द्वारा पारित सिटीजन चार्टर को लागू किया जाता है तो वह जनता के हित में होगा और जनता अपने विकास के विषय पर अपने चुने हुए प्रत्याशियों से कुछ पाएगी जनसाधारण यह चार्टर बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें सरकार में अपनी भागीदारी महसूस होगी।

पंचकूला कि स्वास्थ्य सेवाओं का उचित उपयोग न सकने के लिए चिन्तित प्रियंका ने कहा राजकीय नागरिकचिकित्सालय ही एकमात्र ऐसा बड़ा अस्पताल है जोकि पंचकूला और आसपास क्षेत्रों की जरूरत है पूरी करता है , जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में इज़ाफ़ा करने की बहुत आवश्यकता है । आधुनिक मशीनों के बावजूद लोगों को यहां सुविधाओं का ठीक से फायदा नहीं मील पाता, क्योंकि यहां डॉक्टरों की कमी है उन्होंने कहा जच्चगी के सम्वन्धित नर्स यह सारी प्रक्रिया संभालती हैं क्योंकि यहां चिकित्सक तो बहुत ही कम संख्या में नियुक्त गए हैं , इतना ही नहीं बहुत सी ऐसी तकलीफें हैं जिन का इलाज यहां किया जा सकता है लेकिन आधुनिक मशीनरी और सुविधाओं के होते हुए भी मरीज को पीजीआई रेफर दिया जाता है । ऐसा इसलिए कि यहां स्टाफ कमी है डॉक्टरों की कमी की वजह से बहुत से मामले ठीक से संभाले नहीं जा सकते।

केवल चिकित्सा ही नहीं पुलिस ने भी आवश्यकता के अनुसार स्टाफ नहीं है । महिला थाने का उदाहरण देते हुए प्रियंका ने कहा कि कई बार स्थिति यह भी हो जाती है कि महिला थाने में भी एसएचओ का कार्यभार कभी-कभी पुरुषों को देना पड़ता है। सरकार चाहे तो नव नियुक्तियां करके जहां रोजगार के अवसर प्रदान करेगी वही परेशानी का सामना नहीं करना होगा

शहर के चौराहों पर बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा इनकी की परिधि इस तरह है की बरसातों में पानी जमा होने की वजह से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है ।

नए बस क्यू शेल्टर तो प्रियंका अनुसार बिल्कुल ही नाकारे हैं, बस का इंतजार करते लोगों को बरसात या धूप से बचाव नहीं हो सकता।

उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से सत्ताधारी भाजपा द्वारा इन समस्याओं की अनदेखी ना करने और लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें दूर करने का आग्रह किया।