पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन और विधायक प्रदीप चोधरी की अगवाई में साइकिल यात्रा शुरू हुई
पंचकुला – 10 जुलाई:
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मंहगाई, बेरोजगारी और पट्रोल और डीजल और खाद्य पदार्थों सहित जिस प्रकार से दामों में अप्रत्याशित अभियवृद्धि हो रही है , उसके परिणामस्वरूप आज आम आदमी अपने भाग्य को कोसते हुए भूखा सोने पर मजबूर और लाचार हैं। उसकी आज कोई भी सुध लेने वाला नहीं है वह गरीब व्यक्ति अपनी बेबसी और विवशता को झेलते हुए केवल भगवान के सहारे ही जीवन यापन कर रहा है।
यह उदगार हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के आदेशानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के मार्ग दर्शन में भारतीय जनता की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए और पट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए आयोजित की गई साईकिल यात्रा के समापन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
आज कांग्रेस की साईकिल यात्रा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन के निवास स्थान सैक्टर 8 से शुरू हुई और विभिन्न सैक्टरों से गुजरती हुई सैक्टर 15 से होते हुए चन्द्रमोहन जी के निवास सेक्टर 8 में इसका समापन हुआ। सबसे पहले सेक्टर 7, में मार्केट मैं लोगों ने चन्द्रमोहन जी व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत किया उसके बाद
सेक्टर 9, में मार्केट एसोसिएशन ने चन्द्रमोहन जी व सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया उसके बाद सेक्टर 15 में नगर परिषद के प्रधान रवीन्द्र रावल जी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी का भव्य स्वागत किया ओर साथ ही सभी कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भी रावल जी ने स्वागत किया
चंद्रमोहन सहित कांग्रेस के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साईकिल पर सवार होकर रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए महंगाई के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश देने का स्तुत्य प्रयास किया ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस तीव्र गति से पट्रोल, डीजल,रसोई गैस,एल पी जी और पी पी जी के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है। उससे भारतीय जनता पार्टी का गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया है। देश में भाजपा के शासनकाल 7 करोड़ 50 लाख के लगभग लोग गरीबी की सीमा रेखा से नीचे चले गए हैं और 2 करोड़ 30 लाख लोग मध्यम वर्ग के दर्जे से नीचे खिसक गए हैं और एक व्यक्ति की कमाई में पिछले 7 साल में 405 रुपए प्रति महीने की दर से कमी आई है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की तस्वीर है , जहां लगभग 20 करोड़ लोग भूखे सोते हैं और एक गरीब आदमी की कीमत का सौदा 5 किलो अनाज एक महीने में देकर किया गया है और इस तरह से देश के 80 करोड़ लोगों के भाग्य को 5 किलो अनाज पर छोड़ दिया गया है।
देश में बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश के आम आदमी के लिए क्या हो सकता है कि वह प्रातः सोकर उठता है तो उसे पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़े हुए मिलते हैं। बंगाल के चुनाव 4 मई को खत्म हुए थे और इन 66 दिनों में पट्रोल डीजल के दामों में 50 बार से अधिक बढ़ चुके हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अप्रैल- मई में 5 राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों के दौरान 65 दिनों तक पट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।इस तरह पट्रोल के मूल्य में 4 मई के बाद से लेकर अब तक लगभग 8 रुपए 60 पैसे और डीजल के दामों में 8 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है और पिछले एक साल में पट्रोल में लगभग 25 रुपए प्रति लीटर और डीजल में लगभग 24 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हो चुकी है।
चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि जून 2013 में कच्चे तेल के भाव 101 रुपए प्रति बैरल प्रति डॉलर था और दिल्ली में पेट्रोल 63 रुपए मिलता था और जुलाई 2021 में कच्चे तेल का भाव 74.12 बैरल प्रति डॉलर है और पट्रोल का भाव है 100 रुपए 59 पैसे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक पट्रोल के मूल्य में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में पेट्रोलियम पदार्थों में भाजपा सरकार ने लगभग 700 प्रतिशत तक की टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अभी 1 जुलाई को ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार से 412 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर 845 रुपए तक पहुंच गया है।इतना ही नहीं 8 जुलाई से सी एन जी और पी एन जी के मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है और यह अभिवृद्धि गरीबों पर कुठाराघात के साथ साथ केन्द्र सरकार की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा का ही परिणाम है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में 7 जुलाई को हुए फेरबदल का उल्लेख करते हुए श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि अप्रैल और मई में 2 करोड़ 3 लाख लोगों की नौकरियां चली गई और देश में 97 प्रति शत महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी आवदनी कम हुई है। सरसों के तेल के भाव आज बाजार में आसमान छू रहे हैं। आज सरसों तेल की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास दिल्ली समेत कई शहरों में पट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों की असहनीय वेदना और पीड़ा के प्रति अपनी आंखें मूंद ली है । लेकिन कांग्रेस पार्टी मूक दर्शक बने नहीं रह सकती है और फिर कांग्रेस और गरीबों का तो चोली-दामन का साथ है। इस लिए सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए ही 6 जुलाई को कांग्रेस महिला मोर्चा द्वारा खाली बर्तन बजा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया था और 8 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन ने पट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम के विरोध में प्रदर्शन किया। आज कांग्रेस ने साईकिल यात्रा निकाल कर गरीबों की तकलीफों के प्रति सरकार को सजग करने का काम किया गया है।
चन्द्र मोहन ने मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा आबकारी डियूटी में 32.90 प्रतिशत से कम करके 20 प्रतिशत और हरियाणा सरकार द्वारा पट्रोल पर बेस कीमत पर 25 प्रतिशत वैट लगाया जाता है और डीजल पर 17.22 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वैट लगाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा वैट की दरों में कम से कम 10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कमी की जाए ताकि सुरसा की तरह निरन्तर बढ़ रही मंहगाई पर लगाम लगाई जा सके।
एक्साइज ड्यूटी के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा की गई कमाई का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष अब तक लगभग 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है। यह करिश्मा एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करके किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकारों ने भी इस दौरान 1 लाख 35 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया है। इतना मुनाफा कमाया है और केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भाजपा सरकार आने के बाद एक्साइज ड्यूटी के रूप में अब तक लगभग 25 लाख करोड़ रुपए कमाए है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जी एस टी के दायरे में लाया जाए।
सीमा बिशनोई पत्नी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की साइकिल यात्रा मै साथ चली विधायक प्रदीप चोधरी भी विधायक प्रदीप चोधरी, पूर्व चेयरमैन विजय बासलं,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं आहलुवालीया , पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमन्त किगंर राजनीतिक सलाहकार पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी,पार्षद सलीम खान, पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज, पार्षद अक्षयदीप चोधरी, पार्षद उषा रानी, पार्षद गुरमेल कोर,पार्षद दयाल सिंह,पार्षद गोतम प्रशाद,पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला,अमन दत्त शर्मा जिला चेयरमेन कांग्रेस (लीगल डिपार्टमेंट), विजय धिर ,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना,युथ कांग्रेस नेता बहादुर सिंह ककराली,आदर्श यादव, पूर्व युथ कांग्रेस प्रधान,नरेश मान , गुरबाग सिंह, पाल सिह सरपंच संजीव भरद्वाज, मुदिता शर्मा,महासचिव ज़िला महिला कांग्रेस,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील वशिष्ठ,अभिषेक सैनी,कार्यकारिणी मेंबर सोशल मीडिया विभाग हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी,विजय सैनी ,शेर सिंह खटोला,नरेश खटोली,राज पाल खटोली,क्रिशन खटोली,महेन्द्र राणा बरवाला,ओमविर राणा,करण विर,गुरजट सिंह सोनु,मनी, मोनु, दिपा,सिपा , मन्दीर, योगाक, सोहल, लमबर, मिसरा, सुनील जसा, हेपी, मिसरा 19 sect, अनील, हेरी,रणदीप सिह पूर्व चेयरमैन,ओम सिह काला, बमबुल बतोड, रवीन्द्र शर्मा रिहोड, एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,दविंदर शर्मा बीडीसी मेंबर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अच्छरू राम,डॉ राम प्रशाद, मोहम्मद नासिर,कांग्रेस नेता निहाल लुभाना जसवीदंर कोट, सदीपं जलोली,क्रिशन राणा खतोली, राजु धिमान अबयपुर गोपाल चोहान बाग़वाली रबदीप चोधरी,प्रदीप बिशनोई समेत अन्य मौजूद रहे।