Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा 1 जुलाई :

नगर के सबसे प्राचीन एवं विख्यात जनता अस्पताल सिरसा में आज डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में वेल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल फुटेला व सचिव बृजलाल जिन्दल की अध्यक्षता में डॉ० विधान चन्द्र राय के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके व दीप प्रज्ज्वलित करके डॉक्टर दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया।
अस्पताल के प्रशासक राजकुमार कामरा ने डॉक्टर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ० विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस 1 जुलाई को उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत तत्कालीन केन्द्र सरकार ने 1991 में की थी। उल्लेखनीय है कि डॉ० राय का जन्मदिवस व पुण्यतिथि दोनों ही 1 जुलाई को होती हैं। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रधान बाबूलाल फुटेला व सचिव बृजलाल जिन्दल ने कहा कि वर्तमान में सभी चिकित्सक डॉ० विधान चन्द्र राय के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं। उन्होंने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अस्पताल में उपचार की दरों में भारी रियायतों की घोषणा करते हुए बताया कि आज से ही अस्पताल में सामान्य प्रसूति (नॉर्मल डिलीवरी) दवाईयों व वातानुकूलित वार्ड के खर्चों सहित 5990 रूपये में तथा सिजेरियन डिलीवरी व बच्चेदानी का आप्रेशन दवाईयों व वातानुकूलित वार्ड के खर्चों सहित 14990 रूपये लागू किए गए हैं। इसके अलावा वातानुकूलित वार्ड के लिए प्रतिदिन 500 रूपये, प्रतिदिन वातानुकूलित कमरे का खर्च 1000 रूपये, आईसीयू के लिए 2000 रूपये प्रतिदिन व नवजात शिशुओं के लिए 1500 रूपये प्रतिदिन नर्सरी हेतु निर्धारित किए गए हैं। इस सबके अलावा ओपीडी स्लिप 80 रूपये पूर्व की भांति यथावत रखी गई है जिसकी वैधता चार दिन तक है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ० तनुज मेहता, डॉ० देवाशीष गुप्ता, डॉ० आदीश जैन, डॉ० नेहा गुप्ता, डॉ० शालू गर्ग, डॉ० सुरेश गुप्ता, डॉ० लक्की जिन्दल, डॉ० योगेश वर्मा, डॉ० रिशपाल सिंह, डॉ० गौतम, डॉ० मलकीत सिंह, कार्यालय प्रभारी सुधीर सारस्वत, मेट्रन बिन्सी, राजकुमार मंत्री, रामलाल कम्बोज, मनोहर सेन, लता शर्मा, निशु, एनी, राधामनी, सोशामा, नीलम, मनीषा, गीता, रेखा, मंगल, तरूण, सुनील, अनु, हीरा, कांता, मंजु, विनोद, विद्या, कौशल, विजय, धर्मचन्द, राजरानी, बिन्दु सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।