Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा 1 जुलाई:

श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान सिरसा द्वारा सेवा कार्यों को जारी रखते हुए संरक्षक सुभाष वर्मा के सौजन्य से उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर अरोड़वंश चौक पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुमन मित्तल और सुभाष वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस को जीवन-यापन में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से उनकी संस्था द्वारा अपने सदस्यों के जन्मदिन और अन्य शुभ अवसरों पर कोइ-न-कोई सेवा कार्य निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।  आज आयोजित भण्डारे में सैंकड़ों की संख्या में कोरोना नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन तथा मिष्ठान वितरित किया गया और लोगों को कोरोना से बचने हेतु सावधानियों के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त डबवाली रोड स्थित श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम में गौवंश को सवामणि और चारा वितरित किया गया। सेवा प्रकल्प में सुभाष वर्मा, कुसुम वर्मा, वर्मा परिवार के अन्य सदस्य, अध्यक्ष सुमन मित्तल, उपाध्यक्ष संदीप आहूजा, सचिव प्रवीण महिपाल, कोषाध्यक्ष एस.एस. जोत,  पवन रहेजा सरपंच, अशोक धवन, राजन शिल्पी ग्रोवर, भूषण कामरा, नरेश धमीजा सहित अन्य समाजसेवियों ने अपनी सेवाएं दी। अशोक धवन ने संस्था के साथ नए सदस्य के रूप में जुड़ते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने  ने शादी की सालगिरह पर सेवा कार्य के लिए वर्मा परिवार को साधुवाद दिया। अंत में सेवा संस्थान द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।