अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालने अब आआपा आई आगे, संजय सिंह ने ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप

सितंबर 28, 2020 को छापे एक समाचार के अनुसार अयोध्या जी में अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि संपत्ति की दरें आसमान छू रही हैं और कई बड़े व्यापारी से लेकर आम लोग अयोध्या जी में एक जमीन खरीदना चाहते हैं। पिछले साल से अयोध्या में संपत्ति की कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अयोध्या के बाहरी इलाके में 400-500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से उपलब्ध संपत्ति अब 1000-1500 रुपये तक में मिल रही है। अयोध्या के बीच में जमीन की उपलब्धता सीमित है और उसकी कीमत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच है। उन्होंने बताया था कि हालांकि अभी पूछताछ अधिक है, लेकिन वास्तविक खरीद उतनी नहीं है। क्योंकि लोग चाहते हैं कि सरकार पहले अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को अंतिम रूप दे दे। श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने पहले ही जिले के कुछ हिस्सों में भूमि के पंजीकरण पर रोक लगा दी है और अयोध्या जी में विवादित संपत्तियों की एक बड़ी संख्या है। इसके अलावा एजेंट जिन जमीनों को बेच रहे हैं, उनमें से बहुत सी जमीन वेटलैंड हैं और वहां किसी भी निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी जरूर होगी।

सरीका तिवारी, अयोध्या जी/ चांदीदगढ़ :

रोहङ्गिया घुसपैठियों के लिए दिल्ली जैसे शहर में सरकारी ज़मीन पर कॉलोनी बसने वाली, केवल मदरसों और मौलनाओं को वेतन भत्ते देने वाली, सूत्रों के अनुसार हनुमान मंदिर अथवा मंदिरों को त्दवाने वाली और मुस्लिम तुष्टिकर्ण में आकंठ डूबी आम आदमी पार्टी के सांसद जो देशद्रोह में नामजद रहे हैं और अपने दुर्व्यवहार के कारण राज्यसभा से निलंबित भी रह चुके हैं ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक संभावनाओं की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी हिंदुओं को विभाजित करने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने की कोशिशों में लगी है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में का आरोप लगाया है। आआपा नेता संजय सिंह ने विकास दुबे की पत्नी ख़ुशी दुबे से प्रेस कॉन्फ्रेंस करा कर ‘ब्राह्मण कार्ड’ भी खेला।

जमीन खरीद में लगाया घोटाले का आरोप

संजय सिंह ने रविवार (जून 13, 2021) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या जी में जमीन की गाटा संख्या 243, 244, 246, जिसकी कीमत 5 करोड़ 80 लाख रुपए है, उसे 2 करोड़ रुपये में पहले खरीदा गया, इसके बाद सुल्तान अंसारी ने इस जमीन की खरीदारी में करोड़ों का हेरफेर किया।

दिल्ली में इमामों का वेतन बढ़ाने वाली पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी आते ही ‘हिन्दू कार्ड’ खेलते हुए राम मंदिर के लिए चिंता जताई और दावा किया कि अयोध्या जी के मेयर तक इस घोटाले में शामिल थे। संजय सिंह के अनुसार, 18 मार्च 2021 को ये जमीन शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर खरीदी गई और 5 मिनट बाद 2 करोड़ रुपए में खरीदी गई जमीन को राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ रुपए में खरीदा।

बकौल संजय सिंह, इसमें से 17 करोड़ रुपए मात्र 5 मिनट में RTGS किए गए। उन्होंने एक सेकंड में साढ़े 5 लाख रुपए की दर से गबन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा खरीददारी और बैनामा में डॉक्टर अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह बने। उन्होंने इसे ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ और भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए करोड़ों रुपए का चंदा देने वाली जनता को इससे आघात लगा है।

इस मामले की जाँच CBI और ED से कराने की माँग करते हुए संजय सिंह ने एंग्रीमेंट व बैनामा के स्टाम्प और समय, सब में हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ट्रस्ट की जमीन का एग्रीमेंट 5:11 में खरीदा गया और जमीन का स्टाम्प 5:22 में। साथ ही ट्रस्ट में प्रस्ताव पारित कराए बिना 5 मिनट में जमीन बेचना का फैसला लेने का आरोप भी लगाया। कुल मिला कर उनका सवाल ये था कि 18 मार्च को जिस जमीन को 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया, उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट क्यों हुआ?

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दिया जवाब

अब चंपत राय ने खुद इसका जवाब देकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास के छोटे-मोटे मंदिरों और गृहस्थों की जमीन खरीदी। परकोटा व रीटेनिंग दीवार की वस्तु में सुधार, पूर्व-पश्चिम दिशा में आवागमन की सुविधा, खुला मैदान रखने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा आवश्यक था। साथ ही जिनसे भूमि ली गई है, उनके पुनर्वास की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए भी जमीन की खरीददारी चालू है। उन्होंने कहा कि क्रय-विक्रय का कार्य सहमति के आधार पर किया जाता है और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी होते हैं। यहाँ तक कि कोर्ट फी और स्टाम्प तक की खरीददारी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन की जा रही है। विक्रेता के खाते में रुपए भी ऑनलाइन ही भुगतान किए जा रहे हैं। चंपत राय ने बताया कि सहमति पत्र के हिसाब से ही कार्य हो हो रहा है।

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या जी में राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही यहाँ जमीन के भाव यकायक बढ़ गए, क्योंकि कई इलाकों से लोग आकर यहाँ भूमि खरीदने लगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी अयोध्या जी के सर्वांगीण विकास के लिए भूमि खरीद रही है। जिस भूखंड को लेकर संजय सिंह से आरोप लगाया, उसे रेलवे लाइन के पास खरीदा गया। ये एक प्रमुख स्थान है।

चंपत राय ने स्पष्ट किया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट ने अब एक जितनी भी भूमि खरीदी है, उसे खुले बाजार की कीमत से कम पर ही लिया गया है। उन्होंने कहा, “उस भूमि को बेचने वालों ने वर्षों पूर्व अनुबंध करा लिया था। मार्च 18, 2021 को इसका बैनामा हुआ। फिर ट्रस्ट के साथ अनुबंध किया गया।” चंपत राय ने आरोपों को भ्रामक, गुमराह करने वाला और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित करार दिया।

क्यों संजय सिंह के आरोपों में नहीं है दम

मोटा-मोटी आआपा का आरोप यही है कि मिनटों में 2 करोड़ रुपए की जमीन 18 करोड़ रुपए की हो गई। किस-किस खाते से 17 करोड़ रुपए RTGS किए गए, इसकी जाँच की माँग भी की गई है। 1.208 हेक्टेयर जमीन का बैनामा और एंग्रीमेंट हुआ। पूर्व सपा नेता पवन पांडेय का आरोप है कि बाबा हरिदास ने उस जमीन को सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेचा और उसी को ट्रस्ट ने खरीदा। मतलब, आरोप है कि 2 करोड़ की जमीन खरीद कर ट्रस्ट के साथ 18 करोड़ में एग्रीमेंट की गई और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा दोनों में गवाह हैं।

अधिवक्ता अभिषेक द्विवेदी ने राम मंदिर पर संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए चीजों को समझाया है। उन्होंने ‘एग्रीमेंट टू सेल’ और ‘सेल डीड’ का अंतर समझाते हुए कहा कि एग्रीमेंट का अर्थ हुआ कि किसी बाद की तारीख को जमीन बेचने का वादा किया गया, वहीं डीड मतलब सेल पूर्ण हो गया। सितंबर 17, 2019 को कुसुम पाठक नामक महिला ने सुल्तान अंसारी समेत कुछ लोगों के साथ ‘एग्रीमेंट टू सेल’ किया

याद कीजिए, कुसुम पाठक और सुल्तान अंसारी वाला ये ‘एग्रीमेंट टू सेल’ 2019 के बाजार मूल्य पर ही था। अब ट्रस्ट ने जब इस जमीन को खरीद लिया (सेल एग्रीमेंट) है, इसका अधिग्रहण भी हो गया है और कुछ ही दिनों में सेल डीड भी एग्जिक्यूट किया जाएगा। अयोध्या जी में 2019 और 2021 – इन दो वर्षों में जमीन के दाम अच्छे-खासे बढ़े हैं। राम मंदिर जजमेंट और यूपी सरकार द्वारा कई विकास परियोजनाओं की घोषणाओं के कारण ऐसा हुआ, ये सभी जानते हैं।