पुलिस फाइलें, पंचकूला – 20 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाऊन के दौरान शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाया हुआ है तथा पंचकूला पुलिस नें इस दौरान अवैध रुप से शराब से तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । कल दिनाक 19.05.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमन कुमार उम्र 24 साल पुत्र स्व. राज कुमार वासी मीरपुर डेरा बस्सी के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम लाकडऊन के दौरान अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मौली अडडा पंचकूला के पास मौजूद थें । तभी मुखबर खास नें सुचना दी कि एक व्यकित जिसका नाम रमन मीरपुर (डेराबस्सी) का रहने वाला है जो अवैध देस्सी शराब एक प्लास्टिक के कट्टा के अंदर रखकर मौली के सामने मेन सडक पर बने पुल के नीचे खडा है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें सुचना पाकर मौका पर से एक व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया व जिसनें अपनें हाथ में लिय़े प्लास्टिक कट्टा को चैक किया तो उसमें से 9 बोतल देस्सी बरामद की गई । तथा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा एक्साईज एक्ट 2000, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें पर  दो बेवजह घूमनें वालो को किया गिरफ्तार व 159 लोगो के बिना मास्क के काटे चालान ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाऊन के दौरान बेवजह घूमनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनाक 19.05.2021 को दो बेवजह घूमनें वालों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान करण उम्र 25 साल पुत्र विनोद धीमान वासी सैक्टर 15 पंचकूला तथा करण उम्र 22 साल पुत्र राज सिह वासी सनसिटी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें अवैध घूमनें व बिना मास्क का प्रयोग ना करनें वालों के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है जो पुलिस नें कल दिनाक 19 मई 2021 को पंचकूला पुलिस नें दो बेवजह घूमनें वालों को गिरफ्तार किया व 159 लोगो के मास्क का प्रयोग ना करनें वालों के काटे चालान तथा पंचकूला पुलिस अब तक मास्क ना पहननें वालें 29766 लोगो के चालान किए जा चुके है पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें अपील करते हुए कहा कि इस लाकडाऊन की पालना करें व बेवजह घर से बाहर ना जाए अगर अनुमति के साथ जायें तो मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें तथा इसके साथ साथ सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें । इस लाकडाऊन के दौरान घर पर रहें सुरक्षित रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल सवार फोन स्नैचरो को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 19 मई को दो स्नैचर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नरेश कुमार उर्फ नेसी उम्र 23 साल पुत्र प्रेमचंद तथा सन्जय उर्फ लाडी पुत्र राम लाल वासीयान गुज्जर मौहल्ला जिला पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश कुमार पुत्र शिव शंकर वासी भरखारा जिला बक्सर बिहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29 अप्रैल 2021 को जब वह अपनी डयुटी खत्म करके बीड घग्गर पंचकूला में अपनें घर पर आ रहा था तो रास्ते में सरकारी कालेज के पास पहुँचा तो जैसें ही फोन निकालकर सुननें लगा तो पीछे से दो सवार मोटरसाईकिल आये जिन्होनें हाथ में से फोन स्नैच करके पुराना पंचकूला की तरफ भाग गये । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में दारा 379-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश अमल में लाते हुए कल दिनाक 19 मई 2021 को फोन स्नैच करनें वालें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है  जो आरोपियो का पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को 9 किलो 500 ग्रांम चुरा पोस्त सहित आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर 

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप से नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालें पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहन सिह उर्फ मोनू पुत्र मामराज वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें लाकडाऊन के सम्बन्ध में गस्त वा पडताल करते हुए मौली चौक के पास मौजुद थें जो करीब समय 08.15 पी0एम0 था तभी मुखबर खास नें पुलिस पार्टी को सूचना दी कि मोहन सिह उर्फ मोनू उपरोक्त मौली व आसपास के एरिया में घुमकर नशीला पदार्थ डोडा चूरापोस्त बेचने का धन्धा करते हैं, तथा आज भी डोडा चूरापोस्त सप्लाई करेंगा । जिस सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गाँव मौली से मौली चौक की तरफ आने वाले रोड पर सांई नर्सरी के सामने नाका बन्दी शुरु कर दी । तभी उसी समय एक व्यकित गाँव मौली की तरफ से अपने सिर पर कट्टा रखे हुये आता दिखाई दिया । तभी पुलिस की टीम नें उस व्यकित को रोककर नामता पुछताछ की जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया व कहा कि आपके पास शक की बुनाह पर आपकी तालाशी ली जानी है जो मोहन सिहँ उर्फ मोनू उपरोक्त के पहने कपडो वा शरीर की तलाशी ली गई तथा उसके हाथ में लिय़ प्लास्टिक कट्टा को चैक करने पर कट्टा के अन्दर से भुरे रंग का पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव से डोडा चूरापोस्त (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक काटें से कट्टे सहित वजन किया गया जो कुल वजन 9 किलो 400 ग्राम हुआ, जो अवैध रुप से नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में धारा 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply