लाखों रुपए के 145 किलोग्राम डोडापोस्त सहित कैंटर व कार सवार पांच लोग काबू

 सीआईए सिरसा पुलिस कि नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई                                        
 तरबूजों के नीचे छुपा कर लाई जा रही थी डोडापोस्त की बड़ी खेप ।

सतीश बंसल सिरसा- 18 मई
-पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में  जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे  विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान बंसल हॉस्पिटल नजदीक शारदा पैलेस सिरसा क्षेत्र से कैंटर व कार सवार पांच लोगों को लाखों रुपए के 145 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किए है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजबीर पुत्र रामेश्वर निवासी सरदुलगढ़ पंजाब, सेवक पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कोड़ीवाला हाल सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब, गुरमुख सिंह उर्फ़ गोखा पुत्र हरनाम सिंह निवासी टीटूखेडा, रवि सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ओटू व लखा सिंह पुत्र टल्ली सिंह निवासी सरदूलगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सभी लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम के उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कैंटर जिसके अंदर तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की भारी खेप छुपाकर हिसार साइड से आने वाली है तथा तस्करों ने कैंटर के आगे कार को पायलट के तौर पर लगा रखा है । उक्त सूचना को पाकर नजदीक शारदा पैलेस, हिसार रोड पर नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर में एक सफेद रंग की रिट्ज कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी जिसको शक के बिना पर रोक कर पूछताछ शुरू की तो थोड़ी देर बाद एक कैंटर नंबर HR 39B 7738 भी फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने पुलिस पार्टी को देख कर कैंटर को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त कैंटर सवार लोगों को काबू कर मौका पर राजपत्रित अधिकारी महेंद्र सिंह नायब तहसीलदार सिरसा को बुलाकर उनकी हाजिरी में कार व कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से 145 किलोग्राम डोड़ापोस्त बरामद हुआ । डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह डोडापोस्त उत्तर प्रदेश से लाया गया था और सिरसा जिला में सप्लाई किया जाना था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply