उदयपुर राजस्थान द्वारा वर्चुअल माध्यम से वन्य जीवो के भौगोलिक गुणों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन
उदयपुर:
आज दिनांक 13.05.2021 गुरुवार को उदयपुर जिला स्काउट एवं गाईड फ़ेलोशिप, राजस्थान द्वारा कोरोना काल में बच्चों को पर्यावरण एवं वन संपदा हेतु जागरूक करने हेतु वर्चुअल माध्यम से बच्चों के लिये “वन्य जीवों को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में बच्चों ने जिज्ञासा पूर्वक रुचि दिखाई ओर बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । विविध जीवों के बारे में प्रतिभागियों की जानकारी विभिन्नता एवं जैविक उपयोगिता लिये हुए थी ।
जिसमें प्रथम स्थान पर उदयपुर से दिव्योदित चौबीसा, द्वितीय स्थान भीलवाड़ा से सृष्टि चुण्डावत और नामीबिया से जिनिशा श्रीमाली, तृतीय स्थान पर उदयपुर से झलक ओझा रही । सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से प्रदान किये जायेंगे ।
निर्णायकगण समाजसेविका श्रीमती वीना श्रीमाली, एडवोकेट भावना नागदा, इंडियन स्काउट एन्ड गाइड फ़ेलोशिप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उदित चौबीसा, राजस्थान स्टेट कॉउन्सिल सचिव हरिशंकर तिवारी एवं स्टेट कॉउंसिल सदस्य देवेन्द्र कुमार माथुर रहे । उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव सी.के.पालीवाल, कोषाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण निगम, शिवकुमार शर्मा, किशोर मिश्रा, चीफ पेटर्न सनाढ्य जी, डॉ. अग्रवाल सहित अन्य फेलोशिप सदस्यों की उपस्थिति रही ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!