कोरोना संक्रमण बचाव के लिए नागरिक करें हिदायतों की गंभीरता से पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए नागरिक करें हिदायतों की गंभीरता से पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वाहन गांव-गांव पहुंच कर लोगों से कर रहे हिदायतों की पालना का आह्वïान
सतीश बंसल सिरसा, 13 मई:
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रचार वाहन जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों से भी मुनियादी करवाकर लोगों को संक्रमण से बचाव उपायों को लेकर संदेश दिया जा रहा है।
जागरूकता अभियान की इस कड़ी में वीरवार को जिला के गांव दड़बी, हांडीखेड़ा, वैदवाला, सिकंदरपुर, रसूलपुर, बरुवाली, संगर सरिस्ता, सुचान, कोटली, भावदीन, डिंग मोड, पतली डाबर, मोरीवाला सहित सिरसा शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव उपायों व नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया।
प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। उन्होंने कहा कि आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!