नगर कोतवाल पंकज पंत ने अपनाया सख्त रुख,पैदल मार्च कर पढ़ाया लॉकडाउन के नियमो का पाठ।
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पन्त ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।आमजन को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ बिना किसी जरूरी काम से घर से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत दी गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी को भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के उल्लंघन की छूट नही दी जाएगी।इस समय प्रशासन पुलिस की प्राथमिकता शांति बनाए रखने के साथ कोरोना महामारी से सबको सुरक्षित रखना है। ऐसे में सभी जागरूक रह कर नियमो का पालन करे और पुलिस यह भी नही चाहती कि उनको सख्त कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़े ।
उन्होंने कहा कि घर रहे सुरक्षित रहे और यदि विशेष विपरीत परिस्थितयो में बहुत ही जरूरी काम से घर से बाहर निकलना की मजबूरी हो तो भी कोरोना नियमो का पालन करना सुनिश्चित करे और सहारनपुर की पुलिस पूरी तरह से सेवा और समर्पित भाव से हर मुसीबत में जनता के साथ खड़ी है। पुलिस बल के साथ उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी जामा मस्जिद, मोर गंज सहित अन्य क्षेत्रों में लॉक डाउन का सख़्ती से पालन कराया गया, खरीदारी करने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। भ्रमण के दौरान एसएसआई विपिन त्यागी एवं अन्य पुलिसकर्मी भी साथ रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!