मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनाई गयी कमेटी
पंचकूला, 1 मई :
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।
यह कमेटी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये माॅनिटरिंग, सुपरवाईजिंग और संक्रमण को रोकने के लिये प्रबंधन करेगी तथा मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा भी करेगी।
इस कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) व डाॅ राजीव नारवाल (9468188869), डाॅ सरोज अग्रवाल (9779903450), एचसीएस विनेश कुमार (8708837587), डाॅ विकास गुप्ता (9996619110), डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना, एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), निशु सिंघल (8195800111), डाॅ शिवानी हुडा (9216247707), संजीव राठी (9417555265), डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ अर्चना अग्रवाल व नरेंद्र कंडोला शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिये हैं इन सभी के नाम व मोबाईल नंबर दिये गये है, जिन पर जिला का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है। इसके अलावा कोविड-19 पेंसेंट के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसमें हेल्प लाईन नंबर 0172-2590000 पर जिला को कोई भी नागरिक 24 घ्ंाटे में किसी भी समय संपर्क कर सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!