Wednesday, December 25

उदयपुर, राजस्थान:

अधिवक्ता परिषद्, राजस्थान की उदयपुर इकाई द्वारा विश्वव्यापी कोविड महामारी से प्रतिरक्षा हेतु पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। एक मई से आरम्भ हो कर यह शिविर 5 मई तक चलेगा जिसका समय हर शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। जिसका नियोजन क्रम निम्नानुसार रहेगा-

1मई 2021, शनिवार
श्रद्धेय श्रीवर्धन जी
(योग निद्रा एवं मुद्रा विशेषज्ञ)

2 मई 2021, रविवार
डॉ. हनवंत सिंह जी राजपुरोहित
(पुलिस निरीक्षक, राजस्थान पुलिस)

3 मई 2021, सोमवार
एडवोकेट रागिनी जी शर्मा
(प्रशिक्षिका, आर्ट ऑफ़ लिविंग)

4 मई 2021, मंगलवार
विवेकानंद केन्द्र, राजस्थान प्रान्त
(कन्याकुमारी)

5 मई 2021, बुधवार
बालयोगी श्री भव्य जी चौबीसा
(अन्तर्राष्ट्रीय योग शिक्षक, योग एलायंस, सं.रा.अमेरिका एवं समत्व्ं योगशाला)

यह जानकारी शिविर की संयोजिका एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने दी।