निताशा से मिले राजपुरा शाहनी के किसान, मांग पत्र सौंपा

  • सिहाग ने अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
  • किसानों को जल्द मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया

सतीश बंसल, ऐलनाबाद :

रामपुरा माइनर के मोगे पर स्थित सिंचाई खाल लंबे समय से जर्जर हालत में है। इससे किसानों को अब फसल की बिजाई के समय सिंचाई की बहुत दिक्कत दरपेश आ रही है। इसी के चलते चौपटा खंड के गांव राजपुरा शाहनी निवासी किसानों का प्रतिनिधिमंडल राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग के पास गांव खारी सुरेरां में मिलने आये। किसान रोहताश, हरनाम, कृष्ण कुमार, शेर सिंह, भगत सिंह, बलबीर, रामनिवास, जय किशन आदि ने बताया कि सिंचाई खाल के जर्जर हालात होने से उनके खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की कि उनके इस जर्जर सिंचाई खाल की मरम्मत यथाशीघ्र करवाई जाए ताकि नरमा-कपास की बिजाई के लिए उन्हें पानी उपलब्ध हो सके। इस पर निताशा ने तुरंत संबंधित अधिकारी से बात करके खाल के बारे में रिपोर्ट मांगी और किसानों को यथाशीघ्र मांग पूरा करवाने का भरोसा दिलाया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply