पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

रेमडेसिविर इन्जैक्शन के नाम पर आनलाईन कालाबाजारी करनें वालें से रहें सावधान :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                       पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) नें कोविड-19 की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 की दवाईयों (रेमडेसिविर) इन्जैक्शन बारें आनलाईन पोर्टल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध करवानें वालों से सर्तक होनें बारे का आग्रह किया है कुछ लोग कोविड-19 शरारती तत्व जो आनलाईन कोरोना महामारी का फायदा उठाकर आपके साथ साईबर के माध्यम से रेमडेशिविर इन्जैक्शन को उपलब्ध करवानें का झाँसा देकर आनलाईन ठगी करते है जिनसे सावधान रहनें की अपील करते हुऐ पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि ऐसे आनलाईन के माध्यम से कोरोना की दवाईया उपलब्ध करवानें वालें से सावधान व सर्तक रहें ।

कुछ लोग सोशल मीडिया जैसे व्टसअप, फेसबुक के माध्यम से रेमडेसिविर दिलाने के नाम पर इंजेक्शन दो घण्टे में उपलब्ध के करवानें का वादा करते है व तुरंत पैसे ट्रांसफर करो मैसेज पोस्ट करते है । अगर आप लोग भी जरुरतमंद Urgently need Remedisivir के मैसेज ड्राप करते है आनलाईन ठगी करनें वालें जरुरतमदों को फायदा उठाकर काल करके कहते है कि दो घण्टे में इन्जैक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा व पैसा एडवांस में बुकिग के लिए ट्रांसफर करवा लेते है फिर फोन उठाना बन्द कर देते है । और हजारो रुपये पैसे की डिमाण्ड करते है इसके साथ ही रेमडेसिविर के इंजेक्शन में ग्लुकोज वाटर भी दिया जाता है वह शक्स कहते है कि उसके आसपास एरिया में कोविड पेशेंट हैं । इस कारण वह अपनी लोकेशन पर नहीं बुला सकते  है । ऐसे किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें

इसके साथ दवा कंपनियां भी अब साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट जारी कर रही हैं । सिप्ला ने इसके बारे में एक पब्लिक अपील भी जारी की है । कहा है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं । लोग कंपनी की ओर से तय स्टॉकिस्ट या अधिकृत कारोबारी से ही दवा लें । रेमडेसिविर की कालाबाजारी और नकली पैकेजिंग के मामले भी सामने आए हैं । लोगों को भरोसेमंद से ही खरीदारी करनी चाहिए । साइबर ठग पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नंबर से जरूरतमंदों की पहचान करते हैं । फिर उन्हें कॉल कर एडवांस जमा कराने को कहते हैं। एक बार एडवांस जमा हो जाने पर फिर फोन उठाना बंद कर देते हैं ।  गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल ने पब्लिक से कहा है कि सोशल मीडिया पर कोविड से जुड़ी हेल्प के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और डिटेल शेयर करने से बचें । क्योंकि साइबर अपराधी इसका मिसयूज कर सकते हैं ।

                इसके साथ माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा, श्री मनोज यादव के नेतृत्व में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यापक आवश्यकता के बीच साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी साइबर जालसाज ऑक्सीजन की उपलब्धता के नाम पर जरूरतमंद लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए ओएलएक्स सहित अन्य प्लेटफार्म पर आक्सीजन की बिक्री का झांसा देने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है ।

यहां दे कालाबाजारी की सूचना

 कोविड के बढ़ते से संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किया गया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस के साथ साझा की जा सकती है ।

 जमाखोरों को चेतावनी 

 इसके साथ ही डीजीपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कोविड के उपचार में इस्तेमाल होने वाली अन्य जीवनरक्षक दवाओं की जमाखोरी, अवैध खरीद या बिक्री के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

फेक‘ नंबर्स से रहें अलर्ट, जेन्यून पर करें कांटेक्ट

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे कुछ नंबर तो दलालों के हैं जो मौके का फायदा उठाकर महंगे रेट पर ऑक्सीजन और महंगी दवाइयां मुहैया कराने का भरोसा दिलाते हैं और तीमारदार को जगह और टाइम देकर बुलाते हैं। लेकिन जब तीमारदार बुलाई गई जगह पर पहुंचता है तो वहां कोई नहीं मिलता है । ऐसे में लोगों को इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने रेमडेसिविर इन्जैक्शन की कालाबाजारी करनें के मामलें में आरोपी को पहलें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है इसके साथ पचंकूला पुलिस इस बारे आपको इस बचनें के लिए जागरुक कर रही है ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अलग अलग स्थानों से दो जुआरियो को किया काबू ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पर अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 28 अप्रैल को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें दो जुआरियो को गैम्बलिग के मामलें में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान वेद प्रकाश पुत्र कलाश वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर तथा सन्जय कुमार पुत्र पपु राम वासी बीढ घग्गर चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करके हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें उपरोक्त आरोपी वेद प्रकाश को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ ऱाशि 2190 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  पचंकूला में धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच सैक्टर 119 पचंकूला की टीम नें गस्त पड़ताल करते हुए उपरोक्त आरोपी सन्जय कुमार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास सें जुआ राशि 1250 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकूला मं मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें लडाई झगडा मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरदीप सिह , कुलदीप सिह तथा अमरजीत सिह वासी सैणी मौहल्ला रामगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परमजीत सिह वासी रामगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 23.04.2021 को शाम को 8.30 बजे जब वह अपनें घर पर आया तो रास्ते गली में शिकायतकर्ता के चाचे के लडकें की भैंस गली में बधी हुई थी । जो रास्तें में मल में शिकायतकर्ता का पांव धंस गया तभी उसके चाचा के लडके पिल्ली , रिक्की, कुलदीप उर्फ गोलू वासी रामगढ अपनें हाथ में लोहे की बनी राड, डंडा लक्डी वा किरपान लेकर आया और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया । जो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट में हमला के दौरान चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में भर्ती करवाया गया । जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 323,324,506,34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 28 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नाडा साहिब से कार चोरी करनें वालें आरोपी को लिया रिमाण्ड पर   

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम  नें नाडा साहिब में कार चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसवन्त सिह उर्फ जस्सा पुत्र चनन सिह वासी औखल नारायँगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.04.2021 को शिकायतकर्ता हरपाल सिह पुत्र गुरबक्श सिह वासी चण्डीगढ आज दिनाक 27.04.2021 को वह दोपहर 2 बजे नाडा साहिब माथा टेकनें के लिए गाडी पार्क करके अन्दर चलें गये जो तकरीबन 4.30 पी. एम पर आकर देखा तो गाडी को कोई नामपता मालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिसको आसपास तलाश किया गया जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया है । जो दौरान जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त कार चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply