“हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा” : कैप्टन अमरिंदर
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम की खबर पर कैप्टन अमरिंदर की मोहर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”पंजाब में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है। सिद्धू के अगले राजनीतिक ठिकाने के बारे में कयासबाजी तेज हो गई है। उनके आम आदमी पार्टी से तार फिर जुड़ने की संभावनाओं की चर्चााएं फिर हो रही है और इसे बल मिला है पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के बयान से मिला है। मान ने कहा कि सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्वागत करेंगे। इसके साथ ही पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सिद्धू लगातार सवाल कर रहे हैं। ये उनके नए सियासी कदम के संकेत दे रहे हैं।
- कैप्टन अमरिंदर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”।
- भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे।
नरेश शर्मा भारद्वाज, राजनैतिक डेस्क – जालंधर/चंडीगढ़
पंजाब के फायर ब्रांड नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ‘कर्मभूमि’ को छोड़कर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में सियासी बैटिंग करने की तैयारी में है। शाही शहर पटियाला की सियासत में अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके परिवार का दबदबा रहा है, वहां से अब सिद्धू ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे पटियाला सिद्धू का भी गृहनगर है लेकिन 2004 में यह शहर छोड़ गुरु नगरी अमृतसर को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया था।
यह भी पढ़ें : – सिद्धू की वाणी को जबरन विराम मिला
आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिये रेड कारपेट बिछा दिया है और उनकी दिल्ली में केजरीवाल से बात फाइनल हो चुकी है। यह ब्रेकिंग स्टोरी डिजिटल पोस्ट ने 8 मार्च को लिखी थी और अब 50 दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद आगे आकर उस स्टोरी पर मोहर लगाते हुए कहा है कि हां सिद्धू आप में जा रहे हैं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी ध्यान देने लायक है : – ‘सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.’अरविंद
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपने ही पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने अब सिद्धू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं।कैप्टन का कहना है कि सिद्धू उनकी लीडरशिप को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि सिद्धू तीन-चार बार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल से गुप्त रूप से बैठक कर चुके हैं. वह मेरे खिलाफ पटियाला से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : – ‘राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘
8 मार्च को खबर की ब्रेक के बाद उत्ताखंड से हरीश रावत विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे और सिद्दू को मनाने का प्रयास किया था। इसके बाद एक बैठक फिर से कैप्टन व सिद्धू के बीच हुई लेकिन सिद्धू के लिए आप रेड कारपेट बिछा चुकी है और अब सिद्धू किसी भी समय आप का दामन थाम सकते हैं।
यह भी पढ़ें : – सिद्धू के बिगड़े बोल
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में काफी दिनों से उपेक्षित हैं। पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने उनको फिर से पार्टी में सक्रिय करने और उनको मुख्यधारा लाने की कोशिश की, लेकिन यह सिरे चढ़ता नहीं दिखा। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दो बार की मुलाकात के बावजूद उनकी राज्य कैबिनेट में वापसी नहीं हुुई। सिद्धू कांग्रेस की राज्य प्रधानगी भी चाहते थे, लेकिन इसकी उम्मीद न के बराबर दिख रही है। ऐेसे में उनके सियासी करियर को लेकर कयासबाजी होने लगी।
यह भी पढ़ें : – करतारपुर कॉरिडोर का असली श्रेय पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को जाता है: सिद्धू
इस बीच सिद्धू के तेवर फिर तीखे होते दिखाई दिए। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ ही सिद्धू ने पंजाब की अपनी पार्टी की सरकार पर भी सवाल खड़े किए। इसके बाद उनके अगले सियासी पड़ाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। यह उनके मंगलवार को अचानक बुर्ज जवाहर सिंह के दौरे और बेअदबी मामले को उठाने के खास मायने लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : – नवजोत का पाकिस्तानी राग, कहा “आतंक का कोई देश नहीं होता“
इसी बीच, मंगलवार को पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के बयान से चर्चाओं ने जाेर पकड़ लिया है। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी नवजाेत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी का झाड़ू थामने की चर्चाएं चली थीं और इसे लगभग तय माना जा रहा था। माना जाता है कि सीएम पद की उम्मीदवारी काे लेकर गतिरोध पैदा हाे गया था और सिद्धू ने कांग्रेस में एंट्री ले ली थी। अब 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले फिर नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। लेकिन, फिर बड़ा सवाल है कि क्या आप उनको विधानसभा चुनाव में अपना सीएम चेहरा बनाएगी।
यह सब पहले भी हो चुका है : – कैप्टन सिद्धू द्वि के साथ आर पार के मूड में
रूपनगर में भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनको सीएम चेहरा के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सीएम का चेहरा चुनाव से पहले और पंजाब से ही देगी। मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहाड़ी राजा बताते हुए कहा कि वह तो मैदानी इलाके में आते ही नहीं हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!