पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 अप्रैल
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:
पचंकूला पुलिस नें जान लेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें दिनाक 23.04.2021 को गाडी में सवार होकर जान लेवा हमला करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र सिह तथा आशिष पुत्र आजाद सिह वासीयान मकरौली जिला रोहतक के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 23 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला नें शिकायतकर्ता नरेश कुमार रावल वासी सैक्टर 15 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 23 अप्रैल 2021 को जब वह अपनें बसो के कार्य से बस स्टैण्ड पर मौजूद था । तभी वह पर दो व्यकित क्रेटा गाडी में आए हाथों में लिये डण्डे व लोहे की रोड गाडी से उतरते ही शिकायतकर्ता के पास जानलेवा हमला कर दिया था रोड व डण्डे से चलाए व जान से मारनें की धमकी दी गई । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 323/506/34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:
पचंकूला पुलिस नें हवाई फायर करनें वालें आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें गाँव किरतपुर पिन्जौर में अवैध असला के साथ फायर करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निर्मल सिह उर्फ वैली पुत्र जीता वासी किरतपुर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त पडताल करते हुए थाना ईलाका क्षेत्र में मौजूद थी । पुलिस की टीम को फोन के माध्यम से सूचना मिली की गाँव किरतपुर में काफी व्यक्ति इक्टठे हो रहे है जो तभी पुलिस की टीम मौका पर पहुँची तो गाँव के मौजिज व्यकितयों नें मिलकर इस शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी गाँव किरतपुर में नशे का कारोबार लम्बे समय से कर रहे है । इससे नशा खरीदने वाले व्यक्ति सारा दिन गांव मे आते जाते रहते है । हमारे गांव के कुछ लडको ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो इसने कटटे से हवाई फायर भी किया । इसने लडको को मार देने की धमकी भी दी । इस व्यक्ति की वजह से हमारे गांव का माहोल खराब हो रहा है । इसके कारण हमारे गांव के बच्चो का भविष्य खराब होने का खतरा है । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार से हवाई फायर करनें व जान से मारनें की धमकी देनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 285/506 भा0द0स0 व 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई कि जिस मामलें की जाँच करते हुए आरोपी उपरोक्त कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके कालका अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:
दीवार फांदकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें सलिंप्त उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें घर में घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रहीम उर्फ रीम पुत्र नन्दु वासी प्रीत नगर बंगला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई 2019 को उमेश कुमार पुत्र गोपाली वासी गाँव टगँरा कालका नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि 29 जुलाई की रात्री समय 10/11 बजे वह अपनें घर की छत पर घुम रहा था । जो कि घर की निगरानी कर रहा था । उसी वक्त दो लडके जिनका वह नाम पता नही जानता जो की शिकायतकर्ता की घर की दीवार फांद कर चोरी करनें की नीयत से घर में घुसे तभी शिकायतकर्ता नें शोर मचाया तभी वह उसके प़डौसी वह पर आ गया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें में से एक व्यकित भागनें में कामयाब हो गया व दुसरा आरोपी को मौका से काबू कर लिया । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379,511 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले की जाँच करते हुए सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेश किया जो आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!