पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 अप्रैल
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 अप्रैल 2021
क्राईम ब्राचं पचंकूला की टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा नशे पर रोकथाम हेतु तथा नशीले पदार्थो की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाई बारे निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 17.04.2021 को गस्त पडताल के दौरान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुनाल मैहता पुत्र बलराज वासी सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 17.04.2021 को क्राईम ब्राच 19 पचंकूला पुलिस की टीम पचंकुला की टीम के अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 14-11 पचंकूला से गस्त करते हुए सैक्टर 04 पचंकूला के पास खडे थे । तभी वीटा बुथ के पास अचानक एक व्यकित पुलिस की टीम को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । तभी पुलिस पार्टी नें उपरोक्त व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जो पुछताछ पर आरोपी नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया जिस शक की बुनाह पर तालाशी लेनें पर मोमा से नशीला पदार्थ हिरोईन 4.75 mm बरामद किया गया । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 अप्रैल 2021
नाईट कर्फ्यु के दौरान उल्लंघना करने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना सक्रमण के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही
कोरोना वायरस के बढते सक्रमण से बचनें के लिए लागु किए नाईट कर्फ्यु के दौरान कडी कार्यवाई हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सभी प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी सभी क्राईम इन्चार्जो को निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुएं :-
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए नाईट कर्फ्यु के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए गश्त भी कर रही है तथा शहर में जगह-जगह नाके भी लगाये गए है । बावजूद इसके कुछ लोग नाईट कर्फ्यु का उल्लंघना करने से बाज नहीं आ रहे हैं । जिला पुलिस द्वारा नाईट कर्फ्यु का उल्लंघन करने पर 5 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई । इसके अलावा कोरोना वायरस से बचनें हेतु मास्क का उपयोग ना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 23208 लोगो के 500 रुपये प्रति व्यकित चालान किये जा चुके है ।
इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें जिला प्रशासनें के द्वारा जारी किये गये आदेशो के तहत नाईट कर्फ्यु के दौरान हल्ला गुल व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें 5 आरोपियो के खिलाफ महामारी अधिनियम के मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई । इलके अलावा कैफे, रेस्टोरैन्ट में देर रात्रि के दौरान कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वाले 4 कैफे मालिको के खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 तथा महामारी अधिनियम के तहत मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई ।
इसके अलावा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करने तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को बढनें से रोकनें के लिए जारी किये निर्देशो की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत तथा प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की गई । इस लिए पचंकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि कृपा नाईट कर्फ्यु के दौरान अनावश्यक घर बाहर ना निकलें तथा अगर घर से बाहर किसी वजह से निकले तो मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें था सोशल डिस्टैन्सिग का पालन करें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!