पुलिस फाइलें, पंचकुला – 14 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें गोली चलानें के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें वर्ष 2017 में गाँव टगँरा हसुँआ कालका में गोली चलानें मार-पिटाई के मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदेव उर्फ भोला पुत्र आत्मा राम वासी टँगरा कालका तथा अमरीक सिह उर्फ विक्की पुत्र बलवन्त वासी टगँरा कालका के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रतीराम वासी गाँव टँगरा हसुंआ कालका पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 08.12.2017 को शाम 5 बजे अपनी दुकान से अपने मकान से कुछ निजी समान लेने के लिये गेट के पास पहुँचा तो उसी समय गेट पर 3-4 गाड़ीया आई जिनमें 14-15 लडके हाथो मे तलवारे, लोहे की राड़, डण्ड़े लेकर उतरे  व जिनमें से एक व्यकित नें जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई । तथा शामिल उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य लडको नें ललकारा मारा कहा कि आज हम श्याम लाल को जान से मार देगें । जो हाथो में तलवारे लिये शिकायतकर्ता व उसके पिता रति तथा सन्दीप कुमार के पास लडाई-झगडा मारपिटाई करके चोटे मारी । जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना कालका में उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य के खिलाफ धारा 148,149,323,452,307,506 IPC वा 25/54/59 असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

कोरोना सक्रमण पर नियत्रण पानें हेतु पचंकुला पुलिस की लोगो से अपील रात्रि नाइट कर्फ्यू के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा (IPS) पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को आदेश कोरोना महामारी से बचनें हेतु जागरुक करें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करना वाले पर कार्रवाई करनें बारे निर्देश दिये हुए है । जो पचंकूला पुलिस समय समय पर आप सभी को इस बचनें हेतु सचेत कर रही है । पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वाले पर अब तक 22535 लोगो के चालान किये जा चुके है ।

1.     नाइट कर्फ्यू समय रात्री 10:00 पी0 एम से सुबह 05:00 तक बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकले  ।

2.     किसी भी कार्य हेतु बैकं, आफिस ,इत्यादि मे सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे । कम से कम दो गज की दुरी बनाये रखे । तथा मास्क जरुर पहनें ।

3.     खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल  या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ संपर्क बनाने से बचें । तथा उपचार के लिए नजदीकी हस्पताल से अवश्य सम्पर्क करे ।

4.    भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे । अनावश्यक यात्रा करने से बचें । यदि यात्रा करनी   ही पड़े तो मास्क पहनें और खाने पीने  से सबंधी सावधांनिया जरुर बरते ।          

5.       अगर किसी व्यकित को साँस लेने मे तकलीफ हो या सुखी खाँसी हो या तेज बुखार हो तो आप तुरन्त आप डाक्टर से सम्पर्क करे

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें चोरी की तीन वारदातो को अन्जाम देनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुमार उर्फ गोरखा पुत्र घण्श्याम वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी को दिनाक 11 अप्रैल को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।

पहली वारदात :- आरोपी उपरोक्त नें दिनाक 01.04.2021 को सैक्टर 26 पचंकूला में घर से 5 हजार रुपये, एल.सी,डी तथा अन्य घर को सामान भी चोरी करनें की वारदात को अन्जाम दिया था ।  शिकायतकर्ता सत्यनारायण पाण्डेय पुत्र श्री गोरी शंकर पाण्डेय वासी सैक्टर 26 पचंकूला की शिकायत पर 380,457 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया  (मुकदमा न. 131 दिनांक 01.04.2021 धारा 380,457 भा0द0सा, थाना चण्डीमन्दिर)

दुसरी वारदात :- उपरोक्त आरोपी नें दिनाक 06.04.2021 को हुडडा कालौनी सैक्टर 15 पचंकूला से Magma City साईकिल चोरी करके वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता गुरुनथन पुत्र चेल्लमुतु वासी हुडा कलौनी सैक्टर 15 पचंकूला की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । (मुकदमा न. 112 दिनांक 10.04.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला)

तीसरी वारदात :- उपरोक्त आरोपी दिनाक 29.03.2021 को सैक्टर 17 पचंकूला से Tata Stryder Fox 100  साईकिल को चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता रजनीश पुत्र नरेन्द्र की शिकायत पर पुलिस थानना सैक्टर 14 में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मुकदमा न0 110 दिनांक 09.04.2021 धारा 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर  14 पंचकुला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

·      डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम ने उपरोक्त आरोपी से चोरी की गई दो साईकिल व अन्य घर का चोरी हुआ सामान एल.सी.डी, बरामद कर लिया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply